IND vs AUS 3rd Test Day 1 Highlights: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला आज गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है। बारिश के चलते पहले दिन पहले सेशन में दूसरी बार खेल रोकना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13.2 ओवर में 28/0 है।
IND vs AUS 3rd Test Day 1 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में जारी तीसरे टेस्ट में 13 ओवर के छोटे से अंतराल में दो बार बारिश हुई। पहली बार 5.3 ओवर के बाद और दूसरी बार 13.2 ओवर के बाद शुरू हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने बारिश के ब्रेक के समय 28/0 का स्कोर किया। बारिश नहीं रुकने के चलते अंपायर्स लंच ब्रेक घोषित कर दिया। इसके बाद दूसरा सेशन भी पूरी तरह से बारिश से धुल गया। बता दें कि उस्मान ख्वाजा 19 रन बनाकर नाबाद हैं तो नाथन मैकस्वीनी 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब तक जसप्रीत बुमराह ने 6, मोहम्मद सिराज ने 4 और आकाशदीप 3.2 ओवर फेंक चुके हैं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी है। ब्रिसबेन के इस मुकाबले के बारिश से धुलने के आसार बने हुए हैं। पूर्वानुमान के अनुसार, इस मैच के सभी पांच दिन बारिश होने की संभावना है।
ऑस्ट्रेलिया की सरकार के मौसम विज्ञान ब्यूरो की रिपोर्ट की मानें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले गाबा टेस्ट के दूसरे दिन यानी 15 दिसंबर को 40 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन यानी 16 दिसंबर को भी 40 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है।
गाबा टेस्ट के चौथे दिन यानी 17 दिसंबर को सबसे कम 30 प्रतिशत बारिश होने के चांस हैं।
5वें दिन यानी 18 दिसंबर को गाबा में 40 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। इस दिन 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।