26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AUS vs ENG: स्टीव स्मिथ ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का ये बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में टेस्ट क्रिकेट में अब सिर्फ जो रूट रह गए आगे

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के नाम है। रूट अबतक 214 कैच लपक चुके हैं। द्रविड़ ने अपने 164 टेस्ट मैचों की करियर में 210 कैच लपके थे, जबकि स्मिथ ने यह मुकाम सिर्फ 122 टेस्ट मैचों में हासिल कर लिया। वहीं, जो रूट ने 162 टेस्ट में 214 कैच अपने नाम किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Dec 26, 2025

Steve Smith

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ। (फोटो सोर्स: IANS)

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले जा रहे एशेज 2025-26 के चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। दूसरे स्लिप पर खड़े स्मिथ ने जैक क्राउली का शानदार कैच लपका, जिससे उन्होंने गैर-विकेटकीपर फील्डर के रूप में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में भारतीय महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के 210 कैचों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। अब स्मिथ के नाम 211 कैच हो गए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के नाम है। रूट अबतक 214 कैच लपक चुके हैं। द्रविड़ ने अपने 164 टेस्ट मैचों की करियर में 210 कैच लपके थे, जबकि स्मिथ ने यह मुकाम सिर्फ 122 टेस्ट मैचों में हासिल कर लिया। वहीं, जो रूट ने 162 टेस्ट में 214 कैच अपने नाम किए हैं।

मैच की बात करें तो मेलबर्न पिच पर सिर्फ चार मिलीमीटर ज़्यादा घास होने से आज यहां तेज गेंदबाजों का तांडव देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 45.2 ओवर में 152 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड अब इस मैच पर मजबूत पकड़ बना लेगा। लेकिन इसके ठीक उलट, इंग्लैंड की पहली पारी और भी ज्यादा निराशाजनक रही। टीम महज़ 110 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 42 रनों की बढ़त बना ली है।

दिन का अंत शानदार ड्रामे के साथ हुआ। स्कॉट बोलैंड, ट्रैविस हेड के साथ ओपनिंग करने आए और उन्होंने एक पूरा ओवर सुरक्षित रूप से खेला, जिससे पूरे स्टेडियम में मौजूद दर्शक बहुत खुश हुए, जो दिन भर के रोमांचक एक्शन के बाद पहले से ही अपनी सीटों पर खड़े थे।