क्रिकेट

IND vs AUS 3rd Test Gabba Weather Forecast: क्‍या बारिश से धुलेगा भारत-ऑस्‍ट्रेलिया गाबा टेस्ट? पांचों दिन बारिश को लेकर बड़ा अपडेट

IND vs AUS 3rd Test Gabba Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जाने वाले तीसरे टेस्‍ट से पहले मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस टेस्ट के दौरान पांचों दिन बारिश की संभावना है।

2 min read

IND vs AUS 3rd Test Gabba Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पहला टेस्‍ट पर्थ में भारत ने जीता था तो दूसरा टेस्‍ट एडिलेड में मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के नाम रहा। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपिंयनशिप के तहत शनिवार 14 दिसंबर से खेले जाने वाले तीसरे टेस्‍ट में दोनों ही टीमें बढ़त हासिल करने के लिए पूरी जोर आजमाइश करेंगे। इससे बीच ब्रिसबेन में गाबा के मैदान पर खेले जाने वाले इस टेस्‍ट में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। अगर तीसरा टेस्ट बारिश से धुलता है तो ये भारत के लिए डब्‍ल्‍यूटीसी के फाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदों को बड़ा झटका होगा। आइए आपको बताते हैं कि गाबा टेस्ट के दौरान पांचों दिन के मौसम का क्‍या पूर्वानुमान है?

14 दिसंबर - पहले दिन 50 प्रतिशत बारिश के आसार

ऑस्ट्रेलिया की सरकार के मौसम विज्ञान ब्यूरो की रिपोर्ट की मानें तो मैच के दौरान पांचों दिन बारिश की संभावना है। पहले दिन 50 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। 14 दिसंबर को न्यूनतम 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके साथ ही 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।

15 दिसंबर - दूसरे दिन 40 प्रतिशत बारिश की संभावना

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले गाबा टेस्‍ट के दूसरे दिन यानी 15 दिसंबर को 40 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस दिन न्यूनतम 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके साथ ही 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।

16 दिसंबर - तीसरे दिन भी बारिश के 40 प्रतिशत चांस

गाबा टेस्‍ट के तीसरे दिन यानी 16 दिसंबर को भी 40 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। तीसरे दिन गाबा में न्यूनतम 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

17 दिसंबर - चौथे दिन सबसे कम 30 प्रतिशत बारिश के आसार

गाबा टेस्‍ट के चौथे दिन यानी 17 दिसंबर को सबसे कम 30 प्रतिशत बारिश होने के चांस हैं। इस दिन न्यूनतम 23 डिग्री और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है।

18 दिसंबर - 5वें दिन 40 प्रतिशत बारिश के आसार

5वें दिन यानी 18 दिसंबर को गाबा में 40 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। इस दिन न्यूनतम 23 डिग्री तो अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इस दिन 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर