क्रिकेट

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले भारत को झटका, प्रैक्टिस के दौरान इस स्टार बल्लेबाज को लगी चोट

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एमसीजी में खेले जाने वाले अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं।

less than 1 minute read

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले चौथे टेस्‍ट के लिए दोनों टीमों ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच भारत के लिए टेंशन बढ़ाने वाली खबर आ रही है। अब तक सीरीज के तीनों मैचों में ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाक में दम करके रखने वाले भारत के स्‍टार ओपनर केएल राहुल को नेट प्रैक्टिस के दौरान हाथ में चोट लग गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नेट्स प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल टीम फिजियो से कुछ ट्रीटमेंट लेते नजर आ रहे हैं।

केएल राहुल के हाथ में लगी चोट

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि केएल राहुल के सीधे हाथ में कुछ परेशानी है और वह टीम फिजियो से कुछ ट्रीटमेंट करा रहे हैं। उम्‍मीद है कि केएल राहुल की चोट ज्यादा गंभीर न हो, क्योंकि अब तक उन्होंने कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है। केएल राहुल ने तीनों ही मुकाबलों में दो अर्धशतक लगाए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर