क्रिकेट

IND vs AUS: भारतीय खिलाड़ियों ने कैनबरा में की मस्‍ती, पंत ने हर्षित को थमाया लॉलीपॉप, BCCI ने शेयर किया वीडियो

Team India Reach Canberra: एडिलेड से पहले भारतीय टीम पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच के लिए कैनबरा पहुंच चुकी है। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी कुछ मस्‍ती के मूड में नजर आए। बीसीसीई ने पर्थ से कैनबरा पहुंचने का वीडियो शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

less than 1 minute read

Team India Reach Canberra: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच एडिलेड में डे/नाइट पिंक बॉल से 6 से 10 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। पर्थ टेस्ट में ऑस्‍ट्रेलिया को 295 रन से हराने के बाद भारतीय टीम सीधे कैनबरा पहुंची है। जहां 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक दो दिवसीय पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच भारत बनाम प्राइम मिनिस्‍टर एकादश के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया के कैनबरा पहुंचने का वीडियो बीसीसीआई ने अपने एक्‍स अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी कुछ मस्‍ती के मूड में नजर आ रहे हैं। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

पर्थ से कैनबरा रवाना होने के दौरान ऋषभ पंत मस्‍ती के मूड में दिखे। पंत ने हर्षित राणा को एल लॉलीपॉप थमाया तो सभी खिलाड़ी हंसते नजर आए। 1 मिनट के इस वीडियो में रोहित शर्मा के साथ सभी खिलाड़ी और स्‍टाफ तो दिखा लेकिन विराट कोहली और आर अश्विन नजर नहीं आए।

Also Read
View All

अगली खबर