Border Gavaskar Trophy 2024: ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 54.08 की औसत से 1,352 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं।
India vs Australia Test Series 2024: ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रीमियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के बीच मुकाबला देखना काफी रोमांचक होगा। स्मिथ ने भारत के खिलाफ 19 टेस्ट मैचों में 65.87 की औसत से 2042 रन बनाए हैं, जिसमें नौ शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं। दूसरी ओर, कोहली ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 47.48 की शानदार औसत से इतने ही रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 54.08 की औसत से 1,352 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं। "मुझे लगता है कि जिस तरह से दो सुपरस्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और विराट कोहली आमने-सामने होंगे, मुझे लगता है कि इस सीरीज में उनका दबदबा देखने को मिलेगा और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी कौन जीतेगा, इस पर इसका कितना असर होगा। मैक्सवेल ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "उन दोनों में से कोई एक बहुत रन बनाएगा और हमारी पीढ़ी के दो बेहतरीन खिलाड़ियों को आमने-सामने देखना काफी रोमांचक होगा।"
2024/25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया 22 नवंबर से 7 जनवरी, 2025 तक पर्थ, एडिलेड (गुलाबी गेंद वाला मैच), ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में टेस्ट मैच खेलेंगे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पिछली दो बार 2018/19 और 2020/21 में जीती है। यह 1991/92 के बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी होगी। मार्की सीरीज 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी। भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना (31 अक्टूबर से 3 नवंबर) और एमसीजी (7-10 नवंबर) में दो चार दिवसीय मैच खेलेगी। इसके बाद 15-17 नवंबर को पर्थ के डब्ल्यूएसीए ग्राउंड में भारत का अंतर-टीम मैच होगा।