क्रिकेट

IND vs BAN 2nd T20i Highlights: रियान पराग मलिंगा एक्शन के चलते आए विवादों में, अंपायर ने लाइव मैच में सुना दी सजा

IND vs BAN 2nd T20i Highlights: रियान पराग बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में अपने गेंदबाजी एक्‍शन को लेकर चर्चा में आ गए। अक्‍सर सुर्खियों में रहने वाले रियान पराग इस बार मलिंगा एक्शन को लेकर चर्चा में आए।

2 min read

IND vs BAN 2nd T20i Highlights: भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी रियान पराग बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में अपने गेंदबाजी एक्‍शन को लेकर चर्चा में आ गए। अक्‍सर सुर्खियों में रहने वाले रियान पराग इस बार मलिंगा एक्शन को लेकर चर्चा में आए। दरअसल, बॉल हाथ में आते ही रियान को कुछ नया करने की सूझती है। कभी वह स्पिन की जगह तेज रफ्तार से बल्‍लेबाजों को चौंकाते हैं तो कभी मलिंगा के एक्‍शन में गेंदबाजी करने की कोशिश करते हैं। दिल्ली में बुधवार रात बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में तो रियान ने हद ही कर दी। उन्होंने मलिंगा के एक्‍शन में विकेट के बाहर जाकर गेंद फेंकी, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।

सरप्राइज के चक्‍कर में करा बैठे फजीहत

कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश की पारी का 11वां ओवर रियान पराग को थमाया। ओवर की चौथी गेंद रियान पराग ने मलिंगा के एक्शन में फेंकी, ताकि महमूदुल्लाह को सरप्राइज कर सकें, लेकिन इस चक्कर में वह अपनी फजीहत करा बैठे। मलिंगा के एक्‍शन में गेंदबाजी करने के चक्‍कर में वह विकेट से काफी दूर चले गए, जिसकी सजा उन्‍हें अंपायर ने नो बॉल देकर दी। इसके बाद रियान ने गलती नहीं दोहराई। 

देखें मजेदार वीडियो-

भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार

बता दें कि इसी ओवर की अंतिम गेंद पर रियान ने मेहदी हसन मिराज का विकेट निकालने में सफलता हासिल की। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब किसी फॉर्मेट की एक पारी में भारत के 7 गेंदबाजों ने विकेट लिए।

एक नजर मैच पर

मैच की बात करें तो बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत ने नीतिश रेड्डी और रिंकू सिंह के अर्धशतको की बदौलत 221 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 135 रन ही बना सकी और भारत ने 86 रनों से जीत के साथ तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

Published on:
10 Oct 2024 10:56 am
Also Read
View All
सिर्फ 2 टिकट नहीं मिलने के अपमान से हुआ एशिया कप टूर्नामेंट का जन्म, वर्ल्डकप को करवाया इंग्लैंड से बाहर

BCCI के इस टूर्नामेंट में जगह नहीं देने पर खिलाड़ियों ने कोच का सिर फोड़ा, जमकर की पिटाई, FIR दर्ज़

शादी टूटने के बाद स्मृत‍ि मंधाना की होगी मैदान में वापसी, टीम इंडिया में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, श्रीलंका के ख‍िलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान

BCCI पर निशाना साधते हुए विमल ने अश्विन से पूछा ऐसा सवाल, भावुक होकर भारतीय खिलाड़ी ने कहा – अरे ये क्या सवाल पूछ रहे हो…

सीरीज दर सीरीज फ्लॉप हो रहे शुभमन गिल, संजू की जगह ‘हथियाने’ के बाद 13 मैचों में 20 के औसत बनाए रन, नहीं जड़ा एक भी अर्धशतक

अगली खबर