IND vs BAN 2nd Test Pitch Report: चेपॉक के लाल मिट्टी के विकेट के बाद अब 27 सितंबर को भारत और बांग्लादेश का दूसरे टेस्ट में आमना-सामना कानपुर की काली मिट्टी की पिच पर होगा। आइये इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि गेंदबाज या बल्लेबाज किसे फायदा मिलेगा?
IND vs BAN 2nd Test Pitch Report Kanpur: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है। चेपॉक के लाल मिट्टी के विकेट के बाद अब 27 सितंबर को भारत और बांग्लादेश का दूसरे टेस्ट में आमना-सामना कानपुर की काली मिट्टी की पिच पर होगा। मेजबान भारतीय टीम और मेहमान बांग्लादेश टीम आज मंगलवार को कानपुर पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर सकती हैं। कानपुर की पिच को देखते हुए दोनों ही टीमें अपनी रणनीति में बदलाव कर सकती हैं। आइये आपको बताते हैं कि इस मैच में भारतीय टीम की रणनीति क्या हो सकती है?
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में काली मिट्टी की पिच का इस्तेमाल किया जाएगा। विकेट एकदम फ्लैट रहेगा। तेज गेंदबाजों को ज्यादा बाउंस भी नहीं मिलेगा। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच और धीमी होती चली जाएगी। काली मिट्टी की पिच पर कुछ ऐसा ही होता है। इसके चलते रोहित शर्मा टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं। ये बदलाव केवल गेंदबाजी विभाग में होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। चेन्नई टेस्ट में भारत दो स्पिनर्स के साथ खेला था। अश्विन और जडेजा को मौका मिला था, वहीं कुलदीप यादव बाहर बैठना पड़ा था। कानपुर में पिच को देखते हुए अश्विन-जडेजा के साथ कुलदीप यादव को भी मौका मिल सकता है। इसके चलते तीन की जगह दो तेज गेंदबाजों को उतारा जा सकता है। ऐसे में आकाश दीप या मोहम्मद सिराज का पत्ता कट सकता है।
बता दें कि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय टीम ने अभी तक कुल 23 टेस्ट खेले हैं। इन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मैच जीते हैं तो वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 3 मैच जीतने में सफल रही है। जबकि 13 टेस्ट बेनतीजा रहे हैं। भारत ने यहां अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जो ड्रॉ रहा था।