IND vs BAN 3rd T20 Highlights: राजीव गांधी स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों ने छक्के चौकों की बारिश करते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया। इस दौरान टीम इंडिया ने अपनी पारी में कई नए रिकॉर्ड बनाए।
IND vs BAN 3rd T20 Highlights: राजीव गांधी स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों ने छक्के चौकों की बारिश करते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया। इस दौरान टीम इंडिया ने अपनी पारी में कई नए रिकॉर्ड बनाए। सूर्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारतीय बल्लेबाजों ने उनके फैसले को सिर्फ सही साबित नहीं किया बल्कि इस मैच को कई मामलों में रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा दिया। इस मैच में ऐसे 5 बड़े रिकॉर्ड बने, जिसे तोड़ना किसी भी टीम के लिए सपना होगा। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 297 रन बनाए।
भारतीय बल्लेबाजों ने इस पारी में कुल 22 छक्के लगाए, जो भारतीय टीम द्वारा किसी भी मैच में सबसे ज्यादा लगाए गए छक्कों की संख्या है। संजू सैमसन ने 8 छक्के लगाए, तो सूर्या ने 5 बार बाउंड्री के ऊपर के गेंद को बाहर भेजा। रियान पराग और हार्दिक पंड्या ने 4-4 छक्के लगाए तो रिंकू सिंह ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर रिकॉर्ड भारत के नाम लिख दिया।
इस पारी में भारत ने सबसे तेज 200 रन के आंकड़े को पार कर दिया। सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की आतिशी बल्लेबाजी ने भारत को इस मामले में सबसे आगे खड़ा कर दिया।
इससे पहले भारत ने सिर्फ 60 गेंदों में 150 के आंकड़े को पार कर लिया था। यह भारत की किसी भी टी20 मुकाबले का सबसे तेज 150 रन था।