क्रिकेट

IND vs BAN 3rd T20I Live Streaming: न सोनी न हॉटस्टार, अब हैदराबाद टी20 मैच का यहां देखें फ्री में सीधा प्रसारण

IND vs BAN 3rd T20I Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। जानें इस मैच को कहां लाइव देखा जा सकता है।

2 min read

IND vs BAN 3rd T20I Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले दोनों मुकाबलों को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले दो टी20 मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों ने बल्ले से धमाल मचाया है तो गेंदबाजों ने हर मौके का फायदा उठाते हुए विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया है। तीसरे टी20 में भी कुछ ऐसे ही मुकाबले की उम्मीद है, जहां क्रिकेट फैंस अपने सितारों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। चलिए जानतें हैं भारत में कहां और कब इस मैच को लाइव देख सकते हैं।

IND vs BAN 3rd T20I कब खेला जाएगा?

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इसके लिए टॉस मैच शुरू होने के आधा घंटा पहले यानी 6.30 बजे होगा।

IND vs BAN 3rd T20I कहां खेला जाएगा?

टीम इंडिया हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (उप्पल स्टेडियम) में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी। यहां 38 हजार दर्शक बैठकर एक साथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

IND vs BAN 3rd T20I टीवी पर कहां देखें?

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले को स्पोर्ट्स 18 के चैनल्स पर लाइव देखा जा सकता है। इस सीरीज का प्रसारण अधिकार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क्स के पास है। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मैच को लाइव देखा जा सकता है।

IND vs BAN 3rd T20I फ्री में कहां देखें?

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh 3rd T20) के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच को जियो सिनेमा ऐप पर बिल्कुल फ्री में लाइव देखा जा सकता है। इसके लिए आपको वेबसाइट या ऐप पर जाकर सिर्फ लॉग इन करना होगा।

Published on:
11 Oct 2024 03:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर