क्रिकेट

IND vs BAN: BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, सरफराज खान समेत इन तीन खिलाड़ियों को बीच मैच कर दिया रिलीज, पढ़ें पूरा मामला

बीसीसीआई ने सरफराज विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज यश दयाल को रिलीज कर दिया है। तीनों खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी की विजेता मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले जाने वाले ईरानी कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए रिलीज किया गया है।

less than 1 minute read
ईरानी कप 2024

India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद अचानक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है। स्टार बल्लेबाज सरफराज खान समेत तीन खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है।

बीसीसीआई ने सरफराज विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज यश दयाल को रिलीज कर दिया है। तीनों खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी की विजेता मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले जाने वाले ईरानी कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए रिलीज किया गया है। सरफराज खान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई का हिस्सा हैं। वहीं यश दयाल और ध्रुव जुरेल ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली रेस्ट ऑफ इंडिया का हिस्सा हैं।

ईरानी कप 1 अक्टूबर यानि मंगलवार से लखनऊ के अटल बिहारी बाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

ईरानी कप के लिए दोनों टीमें:
रेस्ट ऑफ इंडिया:
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर.

मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर , मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान और रॉयस्टन डायस

Updated on:
07 Jul 2025 07:20 pm
Published on:
30 Sept 2024 08:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर