क्रिकेट

IND vs BAN T20 Series 2024: टीम सेलेक्शन के दौरान सेलेक्टर्स से हुई गलती या संजू की खुल गई किस्मत, जानें पूरा मामला

India vs Bangladesh T20 Squad: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि इस दौरान टीम सेलेटर्स से एक चूक हो गई।

2 min read

IND vs BAN T20 Squad 2024: विश्व चैंपियन भारत टी20 वर्ल्ड कप के बाद अपना दूसरा टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। पहले सीरीज में उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर जाकर जीत हासिल की थी। दूसरा सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, जिसके लिए टीम का ऐलान हो गया है। 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने शनिवार को टीम का ऐलान कर दिया। बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव बतौर कप्तान अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। इस सेलेक्शन से एक चीज और साफ हो गई है कि मैनेजमेंट अभी से अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करने में जुट गया है। इसकी बड़ी वजह ये भी है कि तीन दिग्गजों को अब कभी भी इस फॉर्मेट में खेलते हुए नहीं देखा जाएगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने खिताबी जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से ऐलान कर दिया।

आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है, उसमें संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है और सिर्फ अभिषेक शर्मा ओपनर के तौर पर शामिल किए गए हैं। अब या तो चयनकर्ताओं से दूसरे ओपनर का नाम मिस हो गया है या वह संजू सैमसन को दूसरे ओपनर के तौर पर देख रहे हैं। अगर ऐसा है तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के पास खुद को टीम में स्थापित करने का शानदार मौका होगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ सैमसन मध्य क्रम में खेलते हुए नजर आए थे तो यशस्वी और गिल ने ओपनिंग की थी। हालांकि इस बार दोनों बल्लेबाजों को टीम में शामिल नहीं किया गया है ऐसे में अब संजू सैमसन से ओपनिंग कराने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता है, बशर्ते कोई बड़ा बदलाव न हो।

IND vs BAN के लिए भारत की टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।

Published on:
29 Sept 2024 08:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर