क्रिकेट

IND vs CAN: यूएसए-आयरलैंड की तरह आज धुलेगा भारत-कनाडा मैच! जानें फ्लोरिडा के मौसम पर ताजा अपडेट

IND vs CAN: T20 World Cup 2024 में आज शनिवार को भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा में खेला जाएगा। जहां शुक्रवार को ही बारिश के चलते यूएसए बनाम आयरलैंड मुकाबला रद्द हो गया था। आइये जानते हैं आज मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा?

2 min read

IND vs CAN: T20 World Cup 2024 का 33वां मुकाबला आज शनिवार को ग्रुप ए में भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा में खेला जाएगा। हालांकि, इस मुकाबले पर भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिका के फ्लोरिडा में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। इससे पहले फ्लोरिडा में अमेरिका-आयरलैंड मैच भी बारिश की भेंट चढ़ चुका है। बारिश होगी या भारत-कनाडा के बीच मैच इस सवाल का जवाब देना बहुत मुश्किल है। क्‍योंकि जहां ये मुकाबला खेला जाना है, वहां पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है और शहर में बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है।

IND vs CAN Weather Forecast

जानकारी के मुताबिक, भारत बनाम कनाडा मुकाबले पर बारिश का खलल डालना तय है। ऐसा इसलिए, क्योंकि वहां दोपहर से लेकर शाम तक मौसम के खराब रहने की संभावना पहले ही जताई जा चुकी है। बारिश होने की भविष्यवाणी का मतलब है कि मुकाबला या तो पूरी तरह से बाधित हो सकता है या फिर ओवरों में कटौती भी हो सकती है।

Florida weather Update

मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट वेदर.कॉम के मुताबिक फ्लोरिडा में बादल छाए रहेंगे और तेज हवा चलेगी। मैच के दौरान 60-65 प्रतिशत बारिश की आशंका है। फ्लोरिडा में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लगातार बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ की चपेट में हैं। आज यहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्‍मीद है।

मैच बारिश से धुला तो टीम इंडिया के समीकरण पर नहीं पड़ेगा असर

भारतीय टीम टूर्नामेंट में आत्मविश्वास से लबरेज उसने अपने ग्रुप ए के अभी तक चारों मैच जीते हैं और सुपर-8 में जगह भी बना ली है। आज भारत कनाडा के खिलाफ टूर्नामेंट की चौथी जीत दर्ज करना चाहेगा। अगर आज का मैच बारिश से धुलता है तो इससे टीम इंडिया के समीकरण पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।

भारतीय टीम स्‍क्‍वॉड 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।

कनाडा टीम स्‍क्‍वॉड

साद बिन ज़फ़र (कप्तान), ऐरन जॉनसन, दिल्‍लोन हेलिगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, कंवरपाल तथगर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किर्टन, परगट सिंह, रवींद्रपाल सिंह, रयान पठान, श्रेयस मोव्‍वा (विकेटकीपर)।

Also Read
View All

अगली खबर