क्रिकेट

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज, यहां पढ़ें पिच, मौसम, हेड टू हेड, प्लेइंग 11 और इस मुक़ाबले से जुड़े सभी अपडेट

IND vs ENG: ईडन गार्डन स्टेडियम में भारत और इंग्‍लैंड के बीच अब तक 1 टी20 मैच खेला गया है। इस मैच में इंग्‍लैंड ने भारत को 6 विकेट से मात दी थी। यह मुक़ाबला 29 अक्‍टूबर 2011 को खेला गया था।

2 min read
एशिया कप 2025 में बिना स्पॉन्सर के खेलेगा भारत (photo - IANS)

India vs England 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय युवा टीम मैदान पर उतरेगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली यह टीम पहले भी बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल चुकी है। ऐसे में आइए नज़र डालते हैं इस मैच से जुड़ी सभी अपडेट पर -

कोलकाता के मौसम का हाल -
मौसम की बात करें फैंस को यहां पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 22 जनवरी को कोलकाता में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है।

ईडन गार्डन्स की पिच -
ईडन गार्डन्स की पिच स्पिनर्स के लिए मुफीद रहती है, लेकिन बाउंड्री चोटी होने की वजह से मैच हाईस्कोरिंग होता है। विकेट पर तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी घास और उछाल होगी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सूर्यास्त के बाद भारी ओस पड़ने के कारण गेंदबाजों के लिए गीली गेंद को नियंत्रित करना एक चुनौती होगी। चूंकि ओस जल्दी पड़ रही है, इसलिए उम्मीद है कि दोनों पक्ष परिस्थितियों से समान रूप से प्रभावित होंगे।

भारत-इंग्लैंड टी20 हेड टू हेड
कुल मैच 24
भारत जीता 13
इंग्लैंड जीता 11

भारत और इंग्‍लैंड के बीच अब तक 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 13 मुकाबले जीते हैं। वहीं इंग्‍लैंड टीम को 11 मैच में जीत मिली है। भारतीय जमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक 11 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान जहां भारत ने 6 मैच जीते हैं तो वहीं इंग्‍लैंड को 5 में जीत नसीब हुई है।

कहां देखें मैच -
भारत और इंग्लैंड की टी20 सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मुक़ाबले देख सकते हैं। इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी + हॉट स्टार ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.patrika.com पर भी पढ़ सकते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 -
भारत (संभावित) - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड - जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।

Updated on:
22 Jan 2025 04:27 pm
Published on:
22 Jan 2025 04:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर