IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के लार्ड्स क्रिकेट मैदान पर 10 से 14 जुलाई तक खेला जाएगा।
IND vs ENG 3rd Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के लार्ड्स क्रिकेट मैदान पर 10 से 14 जुलाई तक खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर होने के बाद मेजबानों ने अपने स्क्वाड में गस एटकिंसन को शामिल किया है. उससे कयास लगाए जाने लगे हैं कि इस बार लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर मुकाबला तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर खेला जाएगा। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी कुछ इसी तरह के संकेत प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिए हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि अंतिम एकादश ( भारतीय प्लेइंग-11) का चयन पिच देखने के बाद किया जाएगा।
तीसरा टेस्ट मैच में भारतीय प्लेइंग-11 कैसी होगी, इसको लेकर भले ही शुभमन गिल ने खुलासा नहीं किया हो, लेकिन जिस तरीके से लार्ड्स की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल होने को लेकर चर्चा तेज हुई हैं। उससे माना जा रहा है कि भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वरुण एरोन का भी यही मानना है। उन्होंने इसको लेकर स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम 'गेम प्लान' में कहा कि बर्मिंघम टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी ना तो गेंद और ना ही बल्ले से प्रभावी रहे हैं। ऐसे में संभव कि उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट मैच में ड्रॉप कर दिया जाए। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में बरकरार रखा जाए, क्योंकि दूसरे टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद शुभमन गिल ने उनकी तारीफ की थी।
वरुण अरोन ने कहा, भारतीय टीम लॉर्ड्स में काफी आत्मविश्वास के साथ खेलने के लिए मैदान पर उतरेगा। अभ्यास पर अधिक ध्यान नहीं देना होगा, क्योंकि हर एक गेंदबाज-बल्लेबाज ने मैदान में समय बिताया है। सिर्फ नीतीश कुमार रेड्डी ही हैं, जो शायद लॉर्ड्स में खेलते नजर न आएं। वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के होने के कारण भारत को अतिरिक्त बल्लेबाजी की आवश्यकता नहीं हो सकती। इसके अलावा, शुभमन गिल की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ में कही गई बातें यह दर्शाती हैं कि उन्होंने यह इशारा दिया है कि प्रसिद्ध कृष्णा खेल सकते हैं। वे लॉर्ड्स में चार तेज गेंदबाज और दो अच्छे स्पिनर के साथ जा सकते हैं।
यहां यह बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी को शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया था। हालांकि वह दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम प्रबंधन और कप्तान की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके। एजबेस्टन टेस्ट मैच में उन्होंने टीम के लिए कुल 2 रन का योगदान दिया था और गेंद से भी प्रभावी नहीं रहे थे।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।