क्रिकेट

IND vs ENG 4th T20: चौथे मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव, जानें किसका कटेगा पत्ता और कौन मारेगा एंट्री

IND vs ENG 4th T20: पुणे में खेले जाने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी20 मुकाबले के हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है। साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में भी बदलाव हो सकते हैं।

2 min read
Jan 31, 2025
Team India (Photo: IANS)

IND vs ENG 4th T20: राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड द्वारा दिए गए 172 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। राजकोट की पिच बल्लेबाजो के फेवर वाली मानी जाती है और अगर यहां 172 रन टीम इंडिया से नहीं बन पाए तो कहीं न कहीं उनसे चूक हुई। ऐसे में चौथे मुकाबले में उतरने से पहले टीम इंडिया अपनी गलती को सुधारते हुए बदलाव के साथ चुनौती पेश कर सकती है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह फिट हो चुके हैं और चौथा मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं। उनकी वापसी से टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप और आक्रमक हो गई है। हालांकि चिंता की बात ये है कि रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और संजू सैमसन प्रभावित नहीं कर पाए हैं।

हार्दिक पंड्या ने अब तक गेंदबाजी तो अच्छी की है लेकिन पिछले मैच में धीमी बल्लेबाजी की वजह से उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी थी। वाशिंगटन सुंदर ने 15 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाए तो अक्षर पटेल का जादू अब क सीरीज में नहीं चला है। ध्रूव जुरेल टी20 क्रिकेट में फिट होते नहीं नजर आ रहे हैं। ऐसे में चौथे मुकाबले में उनकी जगह रिंकू सिंह का खेलना तय माना जा रहा है। इसके अलावा टीम में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है। पुणे की पिच से बीच के ओवरों में स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी 4 स्पिनर्स के साथ पुणे में उतर सकती है।

IND vs ENG 4th T20 के लिए संभावित भारत की प्लेइंग 11

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

IND vs ENG 4th T20 के लिए संभावित इंग्लैंड की प्लेइंग 11

बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल/ जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।

IND vs ENG 4th T20 कहां देखें लाइव?

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है। स्पोर्ट्स 18 और डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मैच को सीधा प्रसारित किया जाएगा।

Updated on:
06 Jul 2025 01:16 pm
Published on:
31 Jan 2025 10:19 am
Also Read
View All

अगली खबर