IND vs ENG 4th T20i: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों का चौथा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा। भारत के लिए ये मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह कभी नहीं चाहेगा कि इंग्लैंड को सीरीज में बराबरी का मौका दिया जाए। ऐसे में भारत की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हो सकते हैं।
IND vs ENG 4th T20i: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज अब 2-1 पर पहुंच गई है। इंग्लैंड ने तीसरे मैच में 26 रनों जीत दर्ज करते हुए सीरीज में शानदार वापसी की है। इस हार के बाद भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमी उजागर हुई है। राजकोट में भारत ने इंग्लैंड का पहला विकेट तो काफी जल्छी गिरा दिया, लेकिन दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी करा डाली। उस समय अर्शदीप सिंह की कमी खली, जो पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वहीं, भारतीय बल्लेबाजी के दौरान इस मैच में फिनिशर की कमी खली। ऐसे में चौथे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव तय नजर आ रहे हैं। आइये आपको भी बताते हैं कि कौन बाहर होगा और किसे मौका मिलेगा?
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन से ध्रुव जुरेल को बाहर किया जा सकता है। जुरेल को रिंकू सिंह अनफिट होने पर प्लेइंग 11 में जगह मिली थी, लेकिन वह इन दो मैचों में 4 और 2 रन ही बना सके हैं। इस खराब प्रदर्शन के चलते उनका बाहर होना तय है, अगर रिंकू सिंह फिट होते हैं तो चौथे मैच में उनकी वापसी तय है। रिंकू सिंह जहां मिडिल ऑर्डर मजबूती देते हैं तो वहीं फिनिशर की भूमिका भी अच्छे से निभाते हैं।
चौथे मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन से वाशिंगटन सुंदर की भी छुट्टी हो सकती है। वॉशिंगटन को पहले मैच में मौका नहीं दिया गया था। वहीं, दूसरे और तीसरे मैच में उनसे एक-एक ओवर कराया गया, जिसमें उन्होंने क्रमश: 9 और 15 रन लुटाए। उन्होंने बल्ले से भी कुछ खास नहीं किया। दूसरे मैच में उन्होने 19 गेंद पर 26 रन बनाए तो तीसरे मैच में 15 गेंदों पर महज 6 रन ही बना सके। इस प्रदर्शन को देखकर नहीं लगता कि उन्हें चौथे अहम टी20 में मौका दिया जाएगा।
मोहम्मद शमी के कमबैक के चलते तीसरे टी20 से अर्शदीप को ब्रेक दिया गया। शमी ने लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। इंग्लैंड का दूसरा विकेट निकालने में देरी हो या फिर 16 ओवर में 127 रन पर 8 विकेट के बाद इंग्लैंड का 171 रन तक पहुंचना। इस मैच में अर्शदीप सिंह कमी साफ खली। टीम मैनेजमेंट शमी को प्लेइंग इलेवन में बनाए रखना चाहेगा। ऐसे में वाशिंगटन सुंदर की जगह अर्शदीप सिंह की वापसी लगभग तय है।
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई।