क्रिकेट

IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड में केएल राहुल ऐसा करते ही सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के क्लब में हुए शामिल

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है।

less than 1 minute read
Jul 23, 2025
केएल राहुल, क्रिकेटर, भारत (Photo Credit - BCCI @ X)

IND vs ENG 4th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मुकाबले में भारतीय ओपनर केएल राहुल ने अंग्रेजों के सामने दृढ़ता का परिचय दिया और अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ी। दरअसल, ओल्ड ट्रैफर्ड में 15 रन बनाते ही इंग्लैंड में 1000 टेस्ट पूर कर लिए। इस तरह वह यह उपलब्धि हांसिल करने वाले इंग्लैंड के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल का बल्ला तोड़ा

सचिन-विराट के क्लब में शामिल

केएल राहुल से पहले इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में एक हजार रन पूरे करने का कारनामा सचिन तेंदुलकर (1575 रन), राहुल द्रविड़ (1376 रन), सुनील गावस्कर (1152 रन) और विराट कोहली (1096 रन) कर चुके हैं।

बतौर ओपनर सुनील गावस्कर की बराबरी की

इतना ही नहीं, केएल राहुल बतौर ओपनर विदेशी सरजमीं पर 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। केएल राहुल ने जहां यह कारनामा इंग्लैंड की सरजमीं पर किया है, वहीं उनसे पहले यह कमाल पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने किया था। टेस्ट क्रिकेट में सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज में 1404 रन, इंग्लैंड में 1152 टेस्ट रन और पाकिस्तान में 1001 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान ने महिला टी-20 सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, फातिमा सना को बनाया कप्तान

Also Read
View All
‘वह गिल, जायसवाल और जितेश से बहुत बेहतर हैं’, पूर्व भारतीय कप्तान ने दिया चौंकने वाला बयान, बताया ईशान को क्यों मिली टी20 वर्ल्ड कप में जगह

सरफराज कभी धोखा नहीं देता… भारत-पाक के 3 फाइनल के आंकड़े खुद दे रहे गवाही, जब करोड़ों हिंदुस्‍तानियों को रोने पर किया मजबूर

इंग्लैंड को बड़ा घमंड था… एशेज गंवाने के बाद माइकल वॉन का अपनी ही टीम पर तीखा हमला, बोले- कई की नौकरी जाएगी

जैकब डफी के सामने वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, अपने 4 मैचों के करियर में ले चुके है इतने 5-विकेट हॉल

WTC Points Table में बड़ा फेरबादल, वेस्टइंडीज को हरा न्यूजीलैंड ने लगाई लंबी छलांग, भारत पाकिस्तान से भी नीचे

अगली खबर