17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान ने महिला टी-20 सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, फातिमा सना को बनाया कप्तान

Pakistan women squad announced: पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की महिला टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification
Eyman Fatima

Eyman Fatima (Photo Credit - IANS)

Pakistan women squad announced against Ireland for T20 Series: पाकिस्तान ने अगले महीने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की महिला टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की बागडोर फातिमा सना के हाथों में होगी, जबकि अनकैप्ड बल्लेबाज इमान फातिमा को भी टीम में शामिल किया गया है। आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 6 से 10 अगस्त तक डबलिन के क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब में खेली जाएगी।

फातिमा ने इस साल मई में कराची में आयोजित राष्ट्रीय महिला टी20 टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के दम पर चयन हासिल किया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 8 मैचों में 155.14 के स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए थे। दाएं हाथ की यह बल्लेबाज 2023 में होने वाले पहले आईसीसी महिला अंडर-19 विश्व कप में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगी।

टीम में अनुभवी और उभरती हुई प्रतिभाओं का मिश्रण है, जिसमें मुनीबा अली, आलिया रियाज़ और डायना बेग जैसे नाम टीम को संतुलन प्रदान करते हैं। बाएं हाथ की स्पिनर नशरा सुंधू और लेग स्पिनर तुबा हसन से स्पिन की जिम्मेदारी निभाने की उम्मीद है, जबकि वहीदा अख्तर और सादिया इकबाल जैसी तेज़ गेंदबाज़ी गेंदबाजी इकाई में गहराई लाएँगी।

पीसीबी ने कहा कि टीम का चयन महिला कौशल शिविर में भाग लेने वाली 24 खिलाड़ियों में से किया गया है, जिसका समापन 27 जुलाई को कराची में होगा। कौशल शिविर के समापन पर, 15 सदस्यीय टीम द्विपक्षीय सीरीज में भाग लेने के लिए आयरलैंड रवाना होने से पहले कराची में एक प्री-सीरीज़ शिविर में भाग लेगी। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2022 में हुई थी, जब आयरलैंड ने पाकिस्तान का दौरा किया था और 2-1 से सीरीज में यादगार जीत हासिल की थी।

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम- फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, तूबा हसन और वहीदा अख्तर

नॉन ट्रैवल रिजर्व- नेहा शर्मिन, ओमैमा सोहेल, शावाल जुल्फिकार, सिदरा नवाज और सैयदा अरूब शाह