क्रिकेट

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट के पहले दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान, जानें हर घंटे के मौसम का हाल 

IND vs ENG 4th Test Day 1 Weather Report: मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रैफर्ड में 23 से 27 जुलाई तक भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौ‍था मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इस मैच के पहले दिन ही भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

less than 1 minute read
Jul 23, 2025
Ind vs Eng 4th Test Day 4 Weather Report: मैनचेस्‍टर स्थित ओल्‍ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड। (फोटो सोर्स: IANS)

IND vs ENG 4th Test Day 1 Manchester Weather Report: भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट के पहले दिन मैनचेस्टर स्थित ओल्‍ड ट्रैफर्ड में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। यह मैच शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए बेहद ज़रूरी है, क्योंकि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान इंग्लैंड की टीम 2-1 से बढ़त हासिल कर चुकी है। मैनचेस्टर में पिछले हफ़्ते बारिश हो रही है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मैच के पहले दिन बारिश कुछ मैच प्रभावित हो सकता है। आइये मैच के दौरान मैनचेस्‍टर में हर घंटे के मौसम का हाल आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें

मैनचेस्टर में भारत इस खिलाड़ी से रहना होगा सावधान, ओल्ड ट्रैफर्ड में बना चुका है सबसे ज्यादा टेस्ट रन

भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट के पहले दिन मौसम का हाल

ब्रिटेन के मौसम विभाग के अनुसार, मैनचेस्टर में खेल शुरू होने के समय बारिश की 20% संभावना है। इसके बाद भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट के पहले दिन खेल खत्म होने तक बारिश की 10% संभावना है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

मैच के दौरान बारिश की संभावना (भारतीय समयानुसार)

दोपहर 3.30 बजे - 20%
दोपहर 4.30 बजे - 20%

शाम 5.30 बजे - 10%

शाम 6.30 बजे - 10%

शाम 7.30 बजे - 10%

रात 8.30 बजे - 10%

रात 9.30 बजे - 20%

रात 10.30 बजे - 30%

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में बारिश का पूर्वानुमान

बारिश का सबसे ज़्यादा खतरा पहले दिन है, जहां बारिश की 65% संभावना है और तापमान 17°C के आसपास रहेगा। पांचवें दिन भी बारिश के कारण फाइनल मैच में खलल पड़ सकता है, जो कड़े मुकाबले में निर्णायक साबित हो सकता है। मैनचेस्टर के मौसम की अप्रत्याशित प्रकृति को देखते हुए कुछ भी कहना संभव नहीं है। हालांकि, पहले दिन इस बात की पूरी संभावना है कि खेल में कुछ ओवर की कटौती जरूर होगी।

Also Read
View All

अगली खबर