क्रिकेट

बेन स्टोक्स के 5 विकेट हॉल और शतक का बनाया मजाक, अश्विन की बात से अंग्रेजों को लगेगी मिर्ची

IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। उन्होंने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया।

2 min read
Jul 26, 2025
Ben Stokes (Photo Credit - @X and Patrika Graphic

IND vs ENG 4th Test: पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत के खिलाफ शुरुआती तीन टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी और कप्तानी की कड़ी आलोचना की थी। इस दौरान उन्होंने बेन स्टोक्स के शॉट खेलने के तरीके, उनकी फिटनेस और दूसरी पारी में लिए गए फैसलों को लेकर सवाल उठाए थे। इस आलोचना के जवाब में एक क्रिकेट फैंस ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की तरफ रविचंद्रन अश्विन का ध्यान दिलाया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने बेन स्टोक्स के शानदार प्रदर्शन का कुछ अलग ही अंदाज में मजाक उड़ाया!

उन्होंने क्रिकेट प्रशंसको को दिए गए जवाब में कहा, ''अरे सर जी, किसी को उनकी (बेन स्टोक्स) क्लास पर शक नहीं था! उन्होंने 2017 के बाद अपना पहली बार 5 विकेट लिया, दो साल के बाद इस मैच में शतक लगाया! यह उनकी पारंपरिक टेस्ट मैच बल्लेबाजी की वजह से हुआ है, न कि पहले अपनाई गई बेपरवाही (बैजबॉल) की वजह से।''

ये भी पढ़ें

‘आजकल बल्लेबाजी करना पहले की तुलना में कहीं ज्यादा आसान’ केविन पीटरसन की बात से क्या आप हैं सहमत?

मैनचेस्टर टेस्ट में बेन स्टोक्स का प्रदर्शन

मैनचेस्टर टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। उन्होंने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। एक तरफ जहां इंग्लैंड के कप्तान ने भारत के खिलाफ पांच विकेट चटकाए, वहीं दूसरी तरफ 141 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इस तरह एक ही टेस्ट में पांच विकेट और शतक लगाने वाले बेन स्टोक्स 5वें कप्तान हैं। इतना ही नहीं वह ऐसा करने वाले पहले और इकलौते कप्तान हैं।

इसके अलावा बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 7000 से अधिक रन और 200 से अधिक विकेट चटकाने वाले सिर्फ तीसरे ऑलराउंडर हैं। उनसे पहले यह कारनामा गैरी सोबर्स (8032 रन और 235 विकेट) और जैक्स कैलिस (13,289 रन और 235 विकेट) ने ही किया है।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG 4th Test: जसप्रीत बुमराह से नहीं थी ऐसी उम्मीद, ओल्ड ट्रैफर्ड में अपने फैंस को किया निराश

Also Read
View All

अगली खबर