क्रिकेट

IND vs ENG 5th Test: शतक ठोक जो रूट इस मामले में बने नंबर-1 बल्लेबाज, संगकारा को भी दिया पछाड़

IND vs ENG, 5th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है।

less than 1 minute read
Aug 03, 2025
London: England's Joe Root celebrates after scoring a century during Day 4 of the fifth Test cricket match between India and England at The Oval in London on Sunday, August 3, 2025. (Photo: IANS)

IND vs ENG, 5th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ दूसरी पारी में दमदार प्रदर्शन कर अपने तमाम चाहने वालों को खुश कर दिया।

दरअसल, जो रूट ने भारत से 5वां टेस्ट मैच जीतने के लिए मिले 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शतक ठोका। इसके लिए उन्होंने 152 गेंदों का सामना किया और 12 चौके संग शानदार 105 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 39वां शतक है, जिसकी बदौलत उन्होंने अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली।

ये भी पढ़ें

नाबाद 101 रन, 56 गेंद, 8 चौके, 7 छक्के.. और 22 वर्षीय क्रिकेटर ने अपनी टीम को दिलाई सीजन की पहली जीत

जो रूट अब अपने घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना 24वां टेस्ट शतक लगाया। इस तरह उन्होंने श्रीलंका के महेला जयवर्धने, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपनी घरेलू सरजमीं पर 23-23 टेस्ट शतक लगाए हैं।

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज

जो रूट ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में कुमार संगकारा को 5वें नंबर पर कर दिया है। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक सचिन तेंदुलकर (51 टेस्ट शतक) के नाम है, इसके बाद जैक्स कैलिस (45 टेस्ट शतक), रिकी पोटिंग (41 टेस्ट शतक) के नंबर आता है।

ये भी पढ़ें

न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, दूसरे टेस्ट मैच से 26 वर्षीय तेज गेंदबाज बाहर

Also Read
View All
BCCI के इस टूर्नामेंट में जगह नहीं देने पर खिलाड़ियों ने कोच का सिर फोड़ा, जमकर की पिटाई, FIR दर्ज़

शादी टूटने के बाद स्मृत‍ि मंधाना की होगी मैदान में वापसी, टीम इंडिया में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, श्रीलंका के ख‍िलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान

BCCI पर निशाना साधते हुए विमल ने अश्विन से पूछा ऐसा सवाल, भावुक होकर भारतीय खिलाड़ी ने कहा – अरे ये क्या सवाल पूछ रहे हो…

सीरीज दर सीरीज फ्लॉप हो रहे शुभमन गिल, संजू की जगह ‘हथियाने’ के बाद 13 मैचों में 20 के औसत बनाए रन, नहीं जड़ा एक भी अर्धशतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुमराह ने बनाए कई रिकॉर्ड्स, ऐसा करने वाले बने दुनिया के 5वें गेंदबाज

अगली खबर