क्रिकेट

IND vs ENG: जो रूट ने जड़ा 39वां टेस्ट शतक, पोटिंग-संगकारा छूटे पीछे, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज

जो रूट ने 12 चौके की मदद से 152 गेंदों पर 105 रन बनाए। यह शतक ऐसे वक़्त पर आया है जब इंग्लैंड इस मैदान पर ऐतिहासिक रनचेज करने की स्थिति में है। यह जो रूट का भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 13वां शतक है।

2 min read
Aug 04, 2025
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने ओवल टेस्ट में 39वां शतक लगाया (Photo - EspnCricinfo)

Joe Root, India vs England 5th Test: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस समय शानदार फॉर्म में हैं। रूट एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहे पांचवे मैच के चौथे दिन रूट ने अपने टेस्ट करियर का 39वां शतक जड़ा। इसी के साथ रूट ने ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

जो रूट ने 12 चौके की मदद से 152 गेंदों पर 105 रन बनाए। यह शतक ऐसे वक़्त पर आया है जब इंग्लैंड इस मैदान पर ऐतिहासिक रनचेज कर रही है। यह जो रूट का भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 13वां शतक है। वहीं ओवरऑल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 16वां शतक है।

सर्वाधिक टेस्ट शतक (एक टीम के खिलाफ)

19 - डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड
13 - सुनील गावस्कर (भारत) बनाम वेस्टइंडीज
13 - जो रूट (इंग्लैंड) बनाम भारत
12 - जैक हॉब्स (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया
12 - स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड

इस शतक के साथ रूट किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस मामले में उन्होंने महान पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। गावस्कर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 13 शतक ठोके हैं। इस लिस्ट में टॉप पर सर डॉन ब्रैडमैन का नाम आता है। ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट शतक जड़े हैं।

घरेलू टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर (एक टीम के खिलाफ)

17- डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड
16- हर्बी टेलर (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड
16- जो रूट (इंग्लैंड) बनाम भारत

रूट के भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करने बेहद पसंद है। यह तीसरी बार है जब रूट ने भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। वो ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। साथ ही ऐसा 16वीं बार हुआ है, जब जो रूट ने भारत के खिलाफ अपने घर में टेस्ट पारी में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए।

सर्वाधिक टेस्ट शतक

51- सचिन तेंदुलकर (भारत)
45- जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका)
41- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
39*- जो रूट (इंग्लैंड)
38- कुमार संगकारा (श्रीलंका)

इससे पहले भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने का कमाल वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स, पाकिस्तान के जहीर अब्बास, पाकिस्तान के यूनिस खान, वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग ने किया था। इन सभी दिग्गजों ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो बार 500 से ज्यादा रन बनाए थे।

एक टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा बार 500 से ज़्यादा रन

3 - जो रूट (इंग्लैंड)
2 - एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)
2 - ज़हीर अब्बास (पाकिस्तान)
2 - यूनिस खान (पाकिस्तान)
2 - गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)
2 - रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

रूट का यह 39वां टेस्ट शतक है। इसी के साथ वह सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाजी की सूची में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ गए हैं। अब रूट से ऊपर दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस 45 शतक, और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 41 शतक के साथ बने हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन ने 51 शतक लगाए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर