लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन उड़ने वाले कीड़ों (लेडीबर्ड्स) के हमले ने खेल को रोक दिया। इन कीड़ों ने सबसे पहले जसप्रीत बुमराह को घेरा। हालांकि बाद में पूरे मैदान पर ये फैल गए।
India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुक़ाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन का खेल जल्द खत्म करना पड़ा, क्योंकि ग्राउंड पर 'लेडीबर्ड्स' नाम के उड़ने वाले कीड़ों ने हमला कर दिया। जिसके चलते भारतीय खिलाड़ी मैदान पर भागते हुए नज़र आए। वहीं क्रीज़ पर खड़े इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट भी परेशान दिखे और बल्लेबाजी करने से इंकार कर दिया।
इंग्लैंड की पारी के 81वें ओवर के दौरान उड़ने वाले कीड़े मैदान पर नजर आए। जिससे सबसे पहले जसप्रीत बुमराह को घेरा। हालांकि बाद में पूरे मैदान पर ये फैल गए। जिसके कारण अंपायर को मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। हालांकि कुछ मिनटों के भीतर कीड़े अपने आप मैदान से बाहर चले गए, लेकिन कुछ खिलाड़ियों की जर्सी पर अब भी चिपके हुए दिखे। इसके बाद सिर्फ दो ओवर का खेल ही संभव हो सका और दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया।
इंग्लैंड ने गुरुवार को दिन का खेल समाप्त होने के समय चार विकेट पर 251 रन बना लिये है। रूट 191 गेंद में नौ चौकों की मदद से 99 रन और स्टोक्स 102 गेंद में नाबाद 39 रन बनाकर क्रीज़ पर टीके हुए हैं। दोनों पांचवें विकेट के लिए अब तक 79 रन की साझेदारी कर चुके हैं।
रूट ने इससे पहले ओली पोप के साथ तीसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। पोप 104 गेंद पर चार चौके की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे जैक क्रॉले 18 और बेन डकेट 23 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले मैच में शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक सिर्फ 11 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए।
भारत की तरफ से नितीश कुमार रेड्डी ने दो और जसप्रीत बुमराह तथा रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए। भारतीय गेंदबाजी पिछले मैच की तरह प्रभावी नजर नहीं आई। कप्तान शुभमन गिल द्वारा जडेजा और वाशिंगटन सुंदर का कम इस्तेमाल भी समझ से परे रहा। भारतीय टीम को पहले और तीसरे सत्र में दो-दो विकेट मिले, जबकि दूसरे सत्र में इंग्लैंड का एक भी विकेट नहीं गिरा।