क्रिकेट

गौतम गंभीर को बुरे वक्त में मिला इस दिग्गज का साथ, कहा- उनसे जीतने के लिए हमें ढूंढना होगा तरीका

पिछले वर्ष जुलाई में गौतम गंभीर के कोचिंग का कार्यभार संभालने के बाद से भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।

2 min read

IND vs ENG 1st T20: इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने भारतीय कोच गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उनकी कोचिंग में भारतीय टीम आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करेगी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, गौतम गंभीर के साथ मैंने काम किया है। वह बेहतरी नेतृत्वकर्ता हैं। उन्हें जब भी इससे पूर्व जिम्मेदारी दी गई है, उन्होंने उसे अच्छी तरह से निभाया है और बेहतर रिजल्ट दिए हैं।

ब्रैंडन मैकुलम ने यह भी कहा कि अभी भारतीय टीम से वह जुड़ ही रहे हैं। उनको लेकर मुझे कोई संदेह नहीं है। वह अपनी प्रतिभा से सर्वश्रेष्ठ करेंगे। हमें (इंग्लैंड) भी उनसे मुकाबला करने के लिए नया तरीका तलाश करना होगा, क्योंकि उनकी खेल शैली भी हमारी तरह है। आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए ब्रैंडन मैकुलम और गौतम गंभीर साथ काम कर चुके हैं।

पिछले वर्ष जुलाई में गौतम गंभीर के कोचिंग का कार्यभार संभालने के बाद से भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। तब से भारत ने दस में से छह टेस्ट और श्रीलंका में एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाई है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियोंं के लचर प्रदर्शन की वजह से गौतम गंभीर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।

इंग्लैंड से टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगा भारत

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है। टी-20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा। इसके लिए भारत और इंग्लैंड की टीम शनिवार को ही कोलकाता पहुंची चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं।

Also Read
View All

अगली खबर