क्रिकेट

इंग्लैंड में जो कोई भारतीय ओपनर नहीं कर सका, केएल राहुल ने वो बड़ी ही आसानी से कर दिखाया

KL Rahul: केएल राहुल लीड्स में भारत के पहले टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड में तीन टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए।

less than 1 minute read
Jun 23, 2025
KL Rahul (Photo Credit - BCCI)

KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय ओपनर केएल राहुल ने दूसरी पारी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली। दरअसल, इंग्लैंड की सरजमीं पर बतौर ओपनर अब तक जो कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका था, उसे केएल राहुल ने कर दिखाया।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 42 रन बनाने के बाद केएल राहुल ने दूसरी पारी में शानदार शतक ठोका। इस पारी की बदौलत वह बतौर ओपनर इंग्लैंड की सरजमीं पर सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। बतौर ओपनर अब उनके नाम इंग्लैंड में 3 टेस्ट शतक हो गए हैं, जिसके साथ उन्होंने राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट और रविशास्त्री को पीछे छोड़ दिया है। इंग्लैंड में बतौर ओपनर राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट और रविशास्त्री के नाम 2-2 शतक है। वहीं यदि ओवरऑल रिकॉर्ड्स की बात करें तो वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज ने टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड में सर्वाधिक शतक (छह) लगाए हैं।

केएल राहुल ने ठोका 9वां टेस्ट शतक

भारतीय ओपनर केएल राहुल ने टेस्ट करियर का 9वां शतक ठोका। उन्होंने इस शतक के लिए 202 गेंदें खेली और 14 चौके की मदद से पूरा किया। दिलचस्प बात यह है कि केएल राहुल के आठ शतक उन्होंने घर से बाहर लगाए हैं। यह केएल राहुल का SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सलामी बल्लेबाज के रूप में 5वां शतक भी है, जिससे वह सुनील गावस्कर के करीब पहुंच गए हैं, जिनके नाम 8 शतकों के साथ भारतीय रिकॉर्ड है।

Also Read
View All

अगली खबर