क्रिकेट

IND vs ENG 4th T20: चौथे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत, रिंकू सिंह हुए फिट, जानें कौन होगा बाहर

IND vs ENG 4th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबले पुणे में खेला जाएगा, जिसके लिए स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को फिट घोषित कर दिया गया है।

2 min read

Rinku Singh Fit For IND vs ENG 4th T20: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने होंगी। इससे पहले भारतीय टीम को बड़ी राहत मिली है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह फिट हैं और चौथे मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं। तीसरे मुकाबले में टीम को उनकी कमी खली, जहां मेजबानों को 26 रन से हार का सामना करना पड़ा था। रिंकू सिंह के फिट होने से टीम इंडिया का मीडिल ऑर्डर और मजबूत हो गया है। रिंकू सिंह पीठ में ऐंठन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे और तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए थे।

टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने स्टार बल्लेबाज को मैच के लिए फिट घोषित कर दिया। भारत ने तिलक वर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत दूसरा मैच सिर्फ दो विकेट से जीता था, लेकिन मंगलवार को राजकोट में तीसरे मैच में सीरीज को सील करने के उनके इरादे पर तब पानी फिर गया, जब भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फेल हो गए। आदिल राशिद की फिरकी ने इंग्लैंड को 26 रन से जीत दिलाई। अब रिंकू ठीक हो गए हैं, जिससे भारत की बल्लेबाजी में और मजबूती दिखाई देगी।

पिछले सितंबर में भारतीय खेमे में शामिल हुए डचमैन ने कहा, "रिंकू सिंह फिट हैं। वह कल खेलने के लिए तैयार होंगे।" अब सबसे बड़ा सवाल है कि रिंकू सिंह किसकी जगह लेंगे? हेड कोच गौतम गंभीर ने ध्रुव जुरेल को दो मैचों के लिए चुना था। दूसरे मैच में उन्होंने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी की, लेकिन तीसरे मैच में उन्हें 7वें नंबर पर भेजा गया, हालांकि वे इस फॉर्मेट में फिट नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने दो मैचों में सिर्फ छह रन बनाए। जुरेल की बल्लेबाजी की स्थिति को लेकर टीम मैनेजमेंट की भी आलोचना हुई। ऐसे में चौथे और पांचवें टी20 में जुरेल टीम से बाहर ही रहेंगे और उनकी टी20 टीम में वापसी भी मुश्किल हो गई है।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

Updated on:
31 Jan 2025 08:04 am
Published on:
30 Jan 2025 08:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर