क्रिकेट

IND vs ENG: ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर का 7वां शतक ठोक किया कमाल, इस मामले में धोनी का तोड़ा रिकॉर्ड

IND vs ENG: ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर का 7वां शतक और इंग्लैंड में तीसरा शतक ठोका।

2 min read
Jun 21, 2025
Rishabh pant (Photo Credit- BCCI)

IND vs ENG 1st Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। भारत ने ओपनर यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान ऋषभ पंत के शानदार शतकों की बदौलत पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में लंच तक 108.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 454 रन बना लिए थे।

ऋषभ पंत ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने शनिवार को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पहले मैच के दौरान अपना 7वां टेस्ट शतक बनाया। इस शतक के साथ भारतीय विकेटकीपर द्वारा क्रिकेट सबसे लंबे प्रारूप में सर्वाधिक शतक के एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, अब भारत की ओर से विकेट-कीपर बल्लेबाज के तौर पर सर्वाधिक टेस्ट शतक का रिकॉर्ड अब ऋषभ पंत ने अपने नाम कर लिया है। एमएस धोनी के नाम विकेट-कीपर बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट मैच में छह शतक हैं।

ऋषभ पंत का इंग्लैंड में तीसरा टेस्ट शतक

ऋषभ पंत का इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 134 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने 178 गेंदो का सामना किया। इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और छह छक्के लगाए। यह इंग्लैंड में ऋषभ पंत की ओर से लगाया गया तीसरा शतक है। उन्होंने इससे पहले 2018 और 2022 में शतक ठोका था।

भारतीय विकेट-कीपर का टेस्ट में सर्वाधिक शतक

ऋषभ पंत - 7 शतक
एमएस धोनी - 6 शतक
ऋद्धिमान साहा -3 शतक

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड

एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) - 17 शतक
एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे) - 12 शतक
लेस आमेस (इंग्लैंड) - 8 शतक
एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)- 7 शतक
मैट प्रॉयर (इंग्लैंड) - 7 शतक
कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 7 शतक
बीजे वाटलिंग (इंंग्लैंड) - 7 शतक
ऋषभ पंत (भारत) - 7 शतक
क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका) - 7 शतक
एमएस धोनी (भारत) - 6 शतक
कामरान अकमल (पाकिस्तान) - 6 शतक
मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश) - 6 शतक

Also Read
View All

अगली खबर