Shubman Gill Highest Test Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन शतक ठोकने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शनिवार को कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ी ली है। दरअसल, उन्होंने टेस्ट करियर का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले से पहले शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर 129 रन था, जिसे उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बनाया था। लेकिन हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर उतरते ही दूसरी ओवर में चौका लगाया और अपने निजी स्कोर को 132 रन के पार पहुंचा दिया। भारत की ओर से कप्तान शुभमन गिल 147 रन बनाकर आउट हुए। 147 रन की इस पारी के दौरान उन्होंने 227 गेंद का सामना करते हुए 19 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया। शुभमन गिल को 101.5वें ओवर में शोएब बशीर ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग में जोश टंग के हाथों कैच आउट कराया।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टेस्ट करियर की शुरुआत बतौर ओपनर की थी, लेकिन चेतेश्वर पुजारा के टीम से ड्रॉप किए जाने पर वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। चूंकि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टीम में साई सुदर्शन ने टेस्ट डेब्यू किया है। वहीं रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। ऐसे में उन्होंने टीम की रणनीति के मुताबिक, नंबर चार पर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उनका यह फैसला अब तक सही साबित हुआ है, क्योंकि इस पोजिशन पर खेलते हुए उन्होंने शानदार शतक ठोका।
Updated on:
21 Jun 2025 05:37 pm
Published on:
21 Jun 2025 05:36 pm