IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, चोट से जूझ रहे इंग्लैंड के 35 वर्षीय मार्कवुड भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में खेल सकते हैं, जोकि 31 जुलाई से 4 अगस्त तक द ओवल में खेला जाएगा।
मार्कवुड घुटने की चोट की वजह रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। इस साल की शुरुआत में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान बाएं घुटने में मीडियल लिगामेंट को क्षति पहुंची थी, और मार्च में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। चिकित्सकों मुताबिक, उन्हें उबरने में चार महीने का समय लग सकता है, लेकिन मार्क वुड को उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के 5वें मुकाबले के लिए फिट हो जाएंगे।
इस संबंध में मार्क वुड ने कहा कि रिहैब अच्छा चल रहा है। मैंने अभी हल्की गेंदबाजी शुरू की है, इसलिए मैं आधिकारिक तौर पर अब वापसी की राह पर हूं। उन्होंने आगे कहा, मुझे उम्मीद है कि मैं एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में खेल पाऊंगा, इसलिए मुझे यहां कुछ खिलाड़ियों पर नजर रखनी होगी, जिनके खिलाफ मैं खेल सकता हूं। मैं अभी भी शायद आखिरी टेस्ट को लक्ष्य बना रहा हूं। उससे पहले कुछ भी कहना शायद थोड़ा जल्दी होगा। आखिरी टेस्ट में मैं शायद न खेल पाऊं, लेकिन इस समय मेरा ध्यान अभी भी इस बात पर है कि मैं इसमें भूमिका निभा सकता हूं।
मार्क वुड ने अपनी तैयारियों की बाबत कहा, "शुरुआत में मेरी वापसी थोड़ी धीमी रही। मैं बहुत कुछ नहीं कर पाया, लेकिन अब मैं अपनी गति बढ़ा रहा हूं। कुछ गेंदबाजी कर रहा हूं, उम्मीद है कि यह ज्यादा समय तक नहीं चलेगा। मुझे अभी भी उम्मीद है कि मैं सीरीज के अंत में अपनी भूमिका निभा पाऊंगा, लेकिन मैं बस इंतजार करूंगा और देखूंगा।
संबंधित विषय:
Published on:
21 Jun 2025 04:11 pm