IND vs ENG Weather Updates: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज गुरुवार 27 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार, रात 8 बजे शुरू होगा। इस मैच से पहले आपको बताते हैं गयाना के मौसम का ताजा हाल।
IND vs ENG Weather Updates: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज गुरुवार 27 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे (वेस्टइंडीज में सुबह 10.30 बजे) से शुरू होगा। टीम इंडिया की नजरें आज इंग्लैंड को बाहर कर पिछले टी20 वर्ल्ड कप का हिसाब चुकता कर फाइनल में जगह बनाते पर होंगी। पहले खबर आ रही थी गयाना में लगातार तेज बारिश के चलते मैच धुल सकता है, लेकिन ताजा अपडेट के अनुसार, गयाना का मौसम बदल गया है। अब मैच का नतीजा आने की पूरी उम्मीद है। इस मैच से पहले आपको बताते हैं गयाना के मौसम का ताजा हाल।
भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच बारिश के चलते अगर नहीं हो पाता है तो उस स्थिति में भारत को सुपर-8 की पॉइंट्स टेबल में टॉप रहने के चलते फाइनल में जगह मिल जाएगी। हालांकि, मौसम के ताजा अपडेट को देखते बारिश से मैच धुले इसके चांस अब काफी कम हो गए हैं। हालांकि बारिश की वजह से फैंस को मैच के नतीजे के लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
एक्यूवेदर के अनुसार, गयाना में सुबह 10 से 12 बजे तक करीब 50 प्रतिशत बारिश होने को पूर्वानुमान है। ऐसे में टॉस के मैच शुरू होने में देरी हो सकती है। इसके बाद बारिश का प्रतिशत घटता चला जाएगा। इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं है, हालांकि मैच पूरा कराने के लिए 250 मिनट यानी 4 घंटे अतिरिक्त समय मिलेगा। इस तरह शाम 6.40 तक मैच पूरा कराया जाना चाहिए। चाहे वह 5-5 ओवर का ही क्यों न कराना पड़े।
सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक- 56 प्रतिशत
सुबह 11 बजे से 12 बजे तक - 49 प्रतिशत
दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक - 20 प्रतिशत
दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक - 20 प्रतिशत
दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक - 20 प्रतिशत
दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक - 20 प्रतिशत
दोपहर 4 बजे से 5 बजे तक - 20 प्रतिशत
शाम 5 बजे से 6 बजे तक - 16 प्रतिशत
शाम 6 बजे से 7 बजे तक - 7 प्रतिशत