IND vs IRE T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में भारतयी टीम का सामना आयरलैंड से होगा, जिसने हाल में पाकिस्तान को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में धूच चटाई थी। यहां जानें मैच को लाइव देखने की पूरी डिटेल्स।
IND vs IRE Live Streaming Details: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत का पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ बुधवार को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम आठ बजे शुरू होगा। यह दोनों टीमों के बीच कुल नौवां मुकाबला होगा। अब तक हुए आठ भारत-आयरलैंड (IND vs IRE) मुकाबलों में भारत ने सात मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच रद्द रहा है। वहीं टी20 विश्व कप में दोनों टीमें एक बार भिड़ी हैं, जिसमें भारत को ही जीत मिली है। इस मैच को भारत में टीवी और डिजिटल पर लाइव देख सकते हैं।
ICC Men's T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला आयरलैंड से खेला जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं। मोबाइल पर फ्री में जबकि दूसरे प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन चार्ज के साथ लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
भारत बनाम आयरलैंड के बीच खेला जाने वाला वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मुकाबला नासाउ काउंटी क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्स्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं।
भारत बनाम आयरलैंड की टीमें 5 जून को रात 8 बजे से नासाउ काउंटी क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने सामने होंगी। इस मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगा।
टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज आयरलैंड के साथ 5 जून को करेगी। इस मैच के लाइव स्टोर और अपडेट आप Patrika.com पर पढ़ सकते हैं।