क्रिकेट

IND vs NZ: भारत में कभी चेज़ नहीं हुआ 390 से ज्यादा का लक्ष्य, जानें भारत में चेज़ होने वाले 5 बड़े टारगेट

भारत में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा लक्ष्य 387 रनों का चेज़ हुआ है। यह टारगेट 11 दिसम्बर 2008 को भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के चेपुक स्टेडियम में चेज़ किया था।

less than 1 minute read

India vs New Zealand, 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी टीम ने पकड़ बना ली है और चाय तक दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड ने 188 रन की बढ़त बना ली है। इस विकेट पर 300 के आस पास का लक्ष्य काफी होगा। क्योंकि गेंद टर्न कर रहा है।

ऐसे में आइए नज़र डालते हैं भारत में टेस्ट क्रिकेट में चेज़ होने वाले बड़े टारगेट पर -

387- भारत vs इंग्लैंड

भारत में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा लक्ष्य 387 रनों का चेज़ हुआ है। यह टारगेट 11 दिसम्बर 2008 को भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के चेपुक स्टेडियम में चेज़ किया था।

276 - भारत vs वेस्टइंडीज

भारत में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य वेस्टइंडीज ने चेज़ किया है। 25 नवम्बर 1987 को वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में 276 रनों का लक्ष्य चेज़ किया था।

276 - भारत vs वेस्टइंडीज

भारत में तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य टीम इंडिया ने चेज़ किया है। 6 नवम्बर 1987 को भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में 276 रनों का लक्ष्य चेज़ किया था।

262- भारत vs न्यूजीलैंड

भारत में चौथा सबसे बड़ा लक्ष्य 262 रनों का चेज़ हुआ है। 31 अगस्त 2012 को भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 262 रनों का लक्ष्य चेज़ किया था।

256- भारत vs ऑस्ट्रेलिया

भारत में पांचवां सबसे बड़ा लक्ष्य 256 रनों का चेज़ हुआ है। 10 अक्टूबर 1964 को भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 256रनों का लक्ष्य चेज़ किया था।

Updated on:
25 Oct 2024 03:46 pm
Published on:
25 Oct 2024 02:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर