क्रिकेट

IND vs NZ 3rd Test: शुभमन गिल शतक से चूके, एजाज ने मारा पंजा, टीम इंडिया को पहली पारी में 28 रन की बढ़त

IND vs NZ 3rd Test Day 2 Highlights: शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अर्धशतकों की बदौलत न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे दिन भारत को 28 रन की बढ़त मिली है। गिल 90 रन बनाकर शतक से चूक गए।

2 min read
भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान शुभमन गिल। (फोटो सोर्स: ANI)

IND vs NZ 3rd Test Day 2 Highlights: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्‍ट में भारत को दूसरी पारी में 28 रन की बढ़‍त मिली है। दूसरे दिन सलामी बल्‍लेबाज शुभमन गिल (90) और विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत (60) ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। हालांकि नर्वस नाइंटी का शिकार हुए गिल शतक से चूक गए। बता दें कि न्‍यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 235 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए।

न्‍यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए 235 रन

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड की पूरी टीम 235 रन पर धराशाई हो गई थी। कीवी टीम के लिए डेरिल मिचेल ने 75 तो विल यंग ने 71 रन की पारियां खेली थीं। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 5 और वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा अन्‍य कोई गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका था।

भारत पहले दिन चार विकेट पर 86 

न्‍यूजीलैंड के बाद भारत को पहली पारी में अच्‍छी शुरुआत मिली, लेकिन भारत को 25 के स्‍कोर पर पहला झटका रोहित शर्मा (18) के रूप में मैट हैनरी ने दिया। इसके बाद यशस्‍वी और गिल ने पारी को संभाला ही था कि 78 के स्‍कोर पर यशस्‍वी (30) एजाज पटेल का शिकार हो गए। इसके बाद कुछ ओवर को देखते हुए मोहम्‍मद सिराज को नाइट वॉचमैन के रूप में उतारा, लेकिन वह पहली ही गेंद पर शून्‍य पर पटेल का शिकार हुए। फिर भारत को चौथा झटका विराट कोहली के रूप में लगा, जो एक रन चुराने के चक्‍कर में रन आउट हो गए। इस तरह भारत ने पहले दिन स्‍टंप तक चार विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए।

शुभमन गिल नर्वस नाइंटी का शिकार

दूसरे दिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए, लेकिन पंत (60) 180 के स्‍कोर पर सोढ़ी को विकेट दे बैठे। फिर जडेजा आए और 14 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद सरफराज उतरे और शून्‍य बनाकर पटेल का शिकार हुए। फिर 227 के स्‍कोर पर भारत का 8वां विकेट गिरा, जब शुभमन गिल (90) एजाज पटेल की गेंद पर ब्‍लंडेल को कैच थमा बैठे और शतक से चूक गए। इसके बाद एजाज ने अश्विन को अपना पांचवां शिकार बनाया। भारत का आखिरी विकेट 263 के स्‍कोर पर गिरा।

Updated on:
05 Jul 2025 01:32 pm
Published on:
02 Nov 2024 01:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर