क्रिकेट

न्यूजीलैंड से टीम इंडिया खेलेगी वनडे और टी-20 सीरीज, जयपुर, इंदौर समेत इन शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा करेगी, जहां वह संभावित रूप से तीन वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी।

2 min read
Jun 13, 2025
Team India (File Photo Credit- IANS)

Ind vs NZ: न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा करेगी, जहां वह संभावित रूप से तीन वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से जयपुर, मोहाली, इंदौर, राजकोट, गुवाहाटी, हैदराबाद, त्रिवेंद्रम और नागपुर को शॉर्टलिस्ट किया गया है। अगले साल की शुरुआत में होने वाली इस सीरीज के लिए कुछ अन्य वेन्यू पर भी विचार किया जा रहा है।

वेस्टइंडीज टेस्ट से शुरू होगा कैलेंडर

भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के इंग्लैंड दौरे पर है। इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां वह तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेगी।

भारतीय टीम का घरेलू कैलेंडर अक्टूबर में वेस्टइंडीज दौरे से होगा, जहां वह अहमदाबाद (2 से 6 अक्टूबर 2025) और नई दिल्ली (10 से 14 अक्टूबर 2025) में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक तीन वनडे और 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे की समाप्ति बाद घरेलू मैदान पर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से नवंबर-दिसंबर में दो टेस्ट मैच (कोलकाता और गुवाहाटी में), तीन वनडे मैच (रांची, रायपुर और विजाग) खेलेगी। उसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी टीम से कटक, नई चंडीगढ़, धर्मशाला और लखनऊ में 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेगी।

इसके बाद अगले वर्ष भारतीय टीम जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित रूप से आठ व्हाइट बॉल मैच खेलेगी। न्यूजीलैंड से मुकाबले की समाप्ति के बाद फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में होने वाला टी-20 विश्व कप खेला जाएगा। आईसीसी इवेंट के तुरंत बाद आईपीएल होगा।

14 जून को फाइनल होंगे वेन्यू..

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए कार्यक्रम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एपेक्स काउंसिल शनिवार शाम (14 जून 2025) को अंतिम रूप देगी। यह बैठक शाम 4 बजे ऑनलाइन माध्यम से होगी, जिसमें बीसीसीआई फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल जीत के जश्न, नई आयु-सत्यापन प्रक्रिया और आगामी सत्र के लिए घरेलू क्रिकेट कैलेंडर के लिए दिशा-निर्देशों को भी अंतिम रूप देगा।

Also Read
View All

अगली खबर