क्रिकेट

IND vs PAK: कुलदीप की फिरकी के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, फाइनल में भारत को दिया आसान लक्ष्य

IND vs PAK: भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

2 min read
Sep 28, 2025
कुलदीप यादव, भारतीय स्पिनर (Photo Credit- BCCI)

IND vs PAK, Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला यूएई के दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीता और पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। साहिबजादा फरहान के अर्द्धशतक (57 रन, 38 गेंद) से पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई।

पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने अपनी टीम को धीमी, लेकिन शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 45 रन जोड़े और भारतीय टीम पर दबाव बढ़ाया।

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश को बड़ा झटका, अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुआ यह धाकड़ खिलाड़ी

दोनों ने 9.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। साहिबजादा फरहान 38 गेंद पर 3 छक्के और 5 चौके की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। भारत के खिलाफ यह उनका लगातार दूसरा अर्द्धशतक था। फखर जमान 35 गेंद पर 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए।

इन दोनों के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिका। दोनों के आउट होते ही जैसे विकेटों की झड़ी लग गई। पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज जब क्रीज पर थे, तो ऐसा लग रहा था कि स्कोर 200 के करीब जा सकता है। लेकिन, भारतीय टीम की वापसी स्पिनरों ने जोरदार तरीके से कराई और विपक्षी टीम 150 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। इसकी शुरुआत वरुण चक्रवर्ती ने फरहान का विकेट लेकर की। इसके बाद लाइन लग गई।

कुलदीप यादव ने चटकाए 4 विकेट

पाकिस्तान की कमर एक बार फिर कुलदीप यादव ने तोड़ी। कुलदीप ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए।

भारतीय टीम इस मैच में हार्दिक पांड्या के बिना उतरी है। वह इंजरी की वजह से मैच से बाहर हैं। रिंकू सिंह को पहली बार प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।

ये भी पढ़ें

दोनों हाथ नहीं, फिर भी नहीं मानी हार और वर्ल्ड पैरा में भारत के लिए जीता गोल्ड, क्रिकेटर्स ने कही ये बात

Updated on:
28 Sept 2025 10:01 pm
Published on:
28 Sept 2025 09:49 pm
Also Read
View All
NZ vs WI: वेस्टइंडीज ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, 163.3 ओवर बल्लेबाजी कर बनाया चौथी पारी का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

WTC 2025-27 Points Table Updated: न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्‍ट ड्रॉ होने के बाद खुला सभी टीमों का खाता, जानें पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

पिच के अंदर समा गई पूरी गेंद, क्रिकेट इत‍िहास में पहली बार हुआ ऐसा! अंपायरों ने अचानक रद्द कर दिया मैच

गौतम गंभीर के बाद इस बात को लेकर अजीत अगरकर पर भड़के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री, बोले- दिमाग होना चाहिए

NZ vs WI: छठे नंबर के बल्लेबाज ने जड़ा दोहरा शतक, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार चेज़ होने वाले थे 530 रन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा

अगली खबर