IND vs PAK Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में टीम इंडिया की एक कमजोरी जगजाहीर हो गई।
India vs Pakistan, Champions Trophy 2025: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा ने लगातार 9वें मुकाबले में टॉस गंवा दिया। वह 2023 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल से लगातार टॉस हार रहे हैं। इस वजह से भारत ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और लगातार 12 टॉस हारने का रिकॉर्ड बनाया। इस मुकाबले में जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो विरोधी टीम इंडिया की कमजोरी फिर से जगजाहिर हुई।
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम इंडिया की टेंशन भी साथ में बढ़ी। 5वें ओवर में मोहम्मद शमी की चोट फिर से उभर गई, जो भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। हालांकि वह 10वें ओवर के बाद फिर मैदान पर लौट आए लेकिन गेंदबाजी में वह धार नजर नहीं आई। हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई और उन्होंने बाबर आजम को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद साउद शकील और इमाम उल हक के बीच विकेटों के बीच दौड़ में थोड़ी सी कमी दिखी और अक्षर पटेल ने मिडविकेट से थ्रो कर स्टंप बिखेर दिया और दूसरा झटका दिया।
इसके बाद तो भारतीय गेंदबाजों का वही हाल हुआ तो बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था। 9वें से 33वें ओवर तक भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे। मोहम्मद रिजावान ने इस बीच दो मौके भी दिए लेकिन एक बार कुलदीप यादव ने कैच छोड़ा तो एक बार हर्षित राणा ने जीवनदान दिया। आखिरकार इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने तोड़ा और मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर दिया। इस विकेट के बाद पाकिस्तान के विकेटों की झड़ी लग गई और देखते ही देखते टीम ने 200 रन तक 7 विकेट गंवा दिए।
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम में फखर जमान की जगह इमाम उल हक को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया तो भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ। भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था और पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार मिली थी। पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो जैसा मुकाबला है। अगर ग्रीन आर्मी हार गई तो वे सेमीफाइनल की रेस से यहीं बाहर हो जाएंगे, जबकि भारतीय टीम जीत के साथ अंतिम चार का टिकट पक्का करना चाहेगी।