
AUS vs ENG, Champions Trophy 2025 Points Table: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने शानदार वनडे शतक लगाकर बेन डकेट के शतक को फीका कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को गद्दाफी स्टेडियम में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के मैच में 47.3 ओवर में 352 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। डकेट के शानदार 165 रन की बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 351 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए 352 रनों का पीछा करना मुश्किल लग रहा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को हासिल कर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने 86 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
352 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल करने के दौरान मैथ्यू शॉर्ट (63), एलेक्स कैरी (69) और ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 32) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 15 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया, जिससे एक बार फिर साबित हो गया कि आईसीसी टूर्नामेंटों में उन्हें कभी भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए लक्ष्य तब कठिन हो चला, जब 21 रन के स्कोर पर पहला झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा। इसके बाद स्टीव स्मिथ भी सस्ते में आउट हो गए। अभी पावर प्ले भी खत्म नहीं हुआ था। इसके बाद पारी को संभालते हुए शॉर्ट और मार्नस लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन की शानदार साझेदारी की।
शॉर्ट ने 66 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल था। वह बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन, लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हो गए। शॉर्ट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया को 22.2 ओवर में चौथा झटका लगा। अभी ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136 रन था। इंग्लिश और कैरी ने पांचवें विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी की। कैरी ने 69 रन की शानदार पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने 15 गेंदों में तूफानी 32 रन बनाए। जिसमें 4 चौके और दो छक्के शामिल थे। इस धमाकेदार जीत के बावजूद ऑस्ट्रलिया अंक तालिका में साउथ अफ्रीका से पीछे रह गई। ग्रुप B की अंक तालिका में साउथ अफ्रीका पहले स्थान पर है तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड तीसरे और अफगानिस्तान चौथे स्थान पर है।
साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को ग्रुप B के पहले मुकाबले में 107 रन से हराया था, जिससे उनका नेट रनरेट 2.140 है। ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत हासिल जरूर की लेकिन नेट रनरेट के मामले में साउथ अफ्रीका से पीछे रह गए। जिसकी वजह से कंगारू टीम बड़ी जीत के बावजूद अंक तालिका में प्रोटियाज टीम से पिछड़ गई।
Published on:
23 Feb 2025 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
