2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India’s National Anthem: भारत का राष्ट्रगान बजाने वाले को मिलेगी सजा? PCB ने आईसीसी से मांगा जवाब

Champions Trophy 2025 का चौथा मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया, जहां मैच शुरू होने से पहले आईसीसी से बड़ी गलती हो गई और ऑस्ट्रेलिया की जगह भारत का राष्ट्रगान बजना शुरू हो गया।

2 min read
Google source verification
ENgland vs AUstralia

Champions Trophy 2025, AUS vs ENG Match 4: शनिवार को गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच से पहले एक बड़ी चूक हुई, जिसमें ‘एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर’ (ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान) की जगह भारतीय राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ बजना शुरू हो गया। हालांकि तुरंत ही रोककर ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया गया। जैसा कि आईसीसी आयोजनों में होता रहा है, हर मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के राष्ट्रगान बजाए जाते हैं। इंग्लैंड के राष्ट्रगान ‘गॉड सेव द किंग’ के बजने के बाद, ‘एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर’ बजाया जाना था। लेकिन, स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों को आश्चर्य हुआ, जब दो सेकंड के लिए भारतीय राष्ट्रगान बज गया। इस गलती को तुरंत सुधारा गया और ‘एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर’ बजाया गया।

पाकिस्तान ने मांगा आईसीसी से जवाब

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच से पहले राष्ट्रगान की गलती कुछ ऐसी है, जिसके बारे में मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को समय आने पर स्पष्टीकरण देना होगा, साथ ही संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करनी होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से इस पर जवाब मांगा है। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने आठ टीमों के टूर्नामेंट के अपने पहले ग्रुप बी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 351 रन बनाए, जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था।

कंगारु बल्लेबाज एक कदम और आगे बढ़े और इस लक्ष्य को हासिल कर नई गाथा लिख दी। आईसीसी के किसी भी फॉर्मेट या किसी भी इवेंट में आज तक इतना बड़ा रन चेज नहीं हुआ था। जोश इंगलिस के शतक और एलेक्स कैरी की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। शनिवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया उपमहाद्वीप में वनडे सीरीज में हार के बाद मैच में उतरी थीं। इंग्लैंड को भारत में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने कोलंबो में अपने दोनों वनडे मैच श्रीलंका से गंवा दिए, जो मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार वनडे मैच पिछले साल इंग्लैंड में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से सीरीज जीती थी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान भी शामिल हैं।

इस जीत के बाद अंक तालिका में कंगारु टीम दूसरे स्थान पर आ गई है तो साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराने की वजह से टॉप पर बनी हुई है। अफगानिस्तान की टीम ग्रुप में आखिरी स्थान पर मौजूद है। इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर है और उन्हें अगले दौर में पहुंचने के लिए बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट की पिच पर आखिरी बार पाकिस्तान से कब हारा था भारत?