28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ranji Trophy live streaming: आज से रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे शुभमन गिल समेत कई बड़े खिलाड़ी, जानें कब-कहां देखें लाइव मुकाबले

Ranji Trophy live streaming details: रणजी ट्रॉफी 2025-26 में आज 22 जनवरी से राउंड 6 के मैच खेले जा रहे हैं। इस राउंड में भारतीय कप्तान शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं। आप रणजी मैचों की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं। आइये जानें-

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jan 22, 2026

Ranji Trophy live streaming

भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल के साथ मोहम्‍मद सिराज और आकाश दीप। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Ranji Trophy live streaming details: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) और विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) खत्म होने के बाद रणजी ट्रॉफी 2025-26 में आज 22 जनवरी से राउंड 6 के मैच खेले जा रहे हैं। मुश्‍ताक अली और विजय हजारे की तरह इस टूर्नामेंट में भी स्टार पावर देखने को मिलेगी। भारतीय कप्तान शुभमन गिल जहां पंजाब के लिए खेल रहे हैं तो उनके खिलाफ रवींद्र जडेजा सौराष्‍ट्र के लिए खेल रहे हैं। जबकि मोहम्मद सिराज एक स्टार-स्टडेड मुंबई टीम के खिलाफ हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं। केएल राहुल (कर्नाटक) और नीतीश कुमार रेड्डी (आंध्र) भी खेल रहे हैं। कुल 38 टीमें (32 एलीट और 6 प्लेट ग्रुप) इस चरण में खेली रही हैं।

रणजी ट्रॉफी लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सभी 19 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर रहा है। 19 में से सिर्फ तीन मैचों का ही बोर्ड की ओर से लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है। यह कई भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए निराशाजनक खबर है। भारतीय फैंस इस राउंड में मुंबई, दिल्ली, पंजाब, तमिलनाडु और बंगाल जैसे टीमों को रणजी ट्रॉफी में लाइव नहीं देख पाएंगे।

इन तीन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध

गुजरात बनाम रेलवे (गोकुलभाई सोमाभाई पटेल स्टेडियम, नाडियाड)
उत्तर प्रदेश बनाम झारखंड (इकाना स्टेडियम, लखनऊ)
पुडुचेरी बनाम जम्मू और कश्मीर (क्रिकेट एसोसिएशन पुडुचेरी सीचेम ग्राउंड)

रणजी ट्रॉफी मैचों की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

रणजी ट्रॉफी के तीन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर की जा रही है। इन मैचों का लाइव प्रसारण आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी देख सकते हैं।