क्रिकेट

IND vs PAK: फिर होगा इंडिया-पाकिस्तान का महामुकाबला! नोट कर लें तारीख, लाइव स्ट्रीमिंग और चैनल्स की पूरी डिटेल्स

IND vs PAK Match Details: इमर्जिंग एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है और अब एक बार फिर वे पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं।

less than 1 minute read

Emerging Asia Cup 2024: इमर्जिंग एशिया कप 2024 में सोमवार को भारत A ने यूएई को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया अब अपने विरोधी टीम का अंतिम चार में इंतजार कर रही है। पिछले साल फाइनल में पाकिस्तान से हारने वाली टीम इंडिया इस बार बदला लेने के लिए तैयार है। हालांकि पाकिस्तान का अभी सेमीफाइनल में स्थान पक्का नहीं हुआ है लेकिन आखिरी मैच उनका यूएई से है और उम्मीद है कि वे भी अंतिम चार में जगह पक्की कर लेंगे।

भारतीय टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है और अब एक बार फिर वे पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं। पाकिस्तान की टीम अगर सेमीफाइनल मैच जीत लेती है और साथ ही भारत भी अंतिम चार में अपने विरोधियों को हरा देती है तो 27 अक्टूबर को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने हो सकती हैं। दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में आमने सामने हुई थीं, जहां मोहम्मद हारिस की अगुवाई वाली टीम को मेन इन ब्ल्यू ने आसानी से हरा दिया था।

कहां देखें एशिया कप का फाइनल लाइव?

इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के टीवी चैनल्स पर लाइव देखा जा सकता है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। इससे पहले 25 अक्टूबर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और इस दिन ही तय होगा कि भारत और पाकिस्तान फिर से मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ इस टूर्नामेंट में उतरेंगे या नहीं। हालांकि भारतीय टीम को आखिरी मुकाबला ओमान से खेलना है।

Published on:
21 Oct 2024 10:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर