क्रिकेट

‘क्यों बाहर हैं मोहम्मद शमी’, हरभजन सिंह ने गौतम गंभीर की टीम को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान

रायुपर में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 359 रन का लक्ष्य रखा। इस विशाल लक्ष्य को भी भारतीय गेंदबाज डिफेंड नहीं कर सके।

2 min read
Dec 05, 2025
हरभजन सिंह (फोटो- IANS)

Harbhajan Singh on Shami's Exclusion from Team: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज जारी है, जिसमें दोनों ही टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर हैं। पहले मैच में जीत के बाद भारत दूसरे मैच में खराब गेंदबाजी के कारण हार गया था। 358 रन का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद भारतीय गेंदबाज इस टोटल को बचा नहीं पाए और मैच गंवा दिया। भारत के इसी खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम के सलेक्शन और कोच गंभीर पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कई पूर्व खिलाड़ियों ने गंभीर की अप्रोच और टीम के सलेक्शन पर बयान दिए हैं। अब हरभजन सिंह ने भी इस पर सीधे सवाल दाग दिया है। हरभजन ने टीम में शमी को शामिल नहीं करने पर हेड कोच गौतम गंभीर के मैनेजमेंट पर बात करते हुए कहा कि टीम में शमी की जगह क्यों नहीं बन पा रही है। शमी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा थे, उसके बाद से घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पा रही हैं।

शमी को लेकर भज्जी का बड़ा सवाल

टीम में अभी प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा जैसे युवा गेंदबाज हैं। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह वनडे स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। इस पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "वेयर इज शमी आई डोंट नो व्हाई शमी इज नॉट प्लेइंग (शमी कहां हैं? मुझे नहीं पता शमी क्यों नहीं खेल रहे हैं।), ठीक है आपके पास प्रसिद्ध कृष्णा एक अच्छे बॉलर हैं लेकिन अभी उन्हें बहुत कुछ करना है, बहुत कुछ सीखना है। जो आपके पास पहले से अच्छे गेंदबाज हैं आपने उन्हें साइडलाइन कर दिया है।"

बुमराह के बिना भी जीतना सीखना पड़ेगा

हरभजन ने आगे कहा, "बुमराह के साथ यह एक अलग टीम नजर आती है, वहीं बुमराह के बिना यह एक अलग ही बॉलिंग अटैक हो जाता है। तो हमें अब बुमराह के बिना भी जीतना सीखना पड़ेगा।" हरभजन ने सिराज के बारे में बात करते हुए कहा कि जब बुमराह टीम में नहीं थे, तब सिराज ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी कर भारत को टेस्ट मैच जिताए थे। इसी तरह अब खेल के छोटे फॉर्मेट में भी बुमराह के बिना गेंदबाजी से मैच जीतना सीखना पड़ेगा।

Updated on:
05 Dec 2025 05:04 pm
Published on:
05 Dec 2025 05:03 pm
Also Read
View All
NZ vs WI: वेस्टइंडीज ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, 163.3 ओवर बल्लेबाजी कर बनाया चौथी पारी का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

WTC 2025-27 Points Table Updated: न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्‍ट ड्रॉ होने के बाद खुला सभी टीमों का खाता, जानें पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

पिच के अंदर समा गई पूरी गेंद, क्रिकेट इत‍िहास में पहली बार हुआ ऐसा! अंपायरों ने अचानक रद्द कर दिया मैच

गौतम गंभीर के बाद इस बात को लेकर अजीत अगरकर पर भड़के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री, बोले- दिमाग होना चाहिए

NZ vs WI: छठे नंबर के बल्लेबाज ने जड़ा दोहरा शतक, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार चेज़ होने वाले थे 530 रन, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा

अगली खबर