क्रिकेट

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ 6 मुकाबलों के लिए पूरे शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

India vs Sri Lanka T20 2024 Full Schedule: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या श्रीलंका दौरे से आराम के बाद वापसी कर सकते हैं। वह टी20 टीम का कमान संभाल सकते हैं तो केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

less than 1 minute read

IND vs SL Full Schedule: भारत और श्रीलंका (IND vs SL 2024) के बीच खेले जाने वाली 3 वनडे (IND vs SL ODI) और 3 ही टी20 (IND vs SL T20) मैचों की सीरीज के लिए पूरे कार्यक्रम (IND vs SL 2024 schedule) की घोषणा कर दी गई है। पहला टी20 मुकाबला 26 जुलाई को खेला जाएगा तो पहला वनडे 1 अगस्त को होगा। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या श्रीलंका दौरे से आराम के बाद वापसी कर सकते हैं। वह टी20 टीम का कमान संभाल सकते हैं तो केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का कार्यक्रम

पहला T20I - 26 जुलाई 2024
दूसरा T20I - 27 जुलाई 2024
तीसरा T20I - 29 जुलाई 2024

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का कार्यक्रम

पहला वनडे - 1 अगस्त 2024
दूसरा वनडे - 4 अगस्त 2024
तीसरा वनडे - 7 अगस्त 2024

आपको बता दें कि तीनों टी20 मुकाबले पल्लेकल में खेले जाएंगे तो वनड सीरीज के सभी मैच कोलंबो में होंगे। हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में जहां भारती टीम चैंपियन रही थी तो श्रीलंका पहले दौर से ही बाहर हो गई थी।

Updated on:
11 Jul 2024 06:24 pm
Published on:
11 Jul 2024 06:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर