क्रिकेट

IND vs ZIM 1st T20: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 में कौन करेगा ओपनिंग? कप्तान गिल ने कर दिया साफ

India vs Zimbabwe 1st T20: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 टी20 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।

2 min read

IND vs ZIM 1st T20 Live Streaming: भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैच से पहले सबके मन में सवाल चल रहे थे कि टीम इंडिया कि ओर से ओपनर्स कौन होंगे। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साफ कर दिया है कि पहले मैच में उनके साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ नंबर तीन पर बैटिंग करेंगे। सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर भारतीय फैंस शाम 4.30 बजे से लाइव देख सकते हैं।

शुभमन और अभिषेक करेंगे ओपनिंग

शुभमन गिल ने बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने विश्व कप में ओपनिंग की थी। मैंने भी टी20 में ओपनिंग की है, तो मैं इसको आगे भी करना चाहूंगा। मुझे लगता है दबाव और उम्मीदें हमेशा रहती हैं और हर खिलाड़ी का अपना लक्ष्य होता है कि वह कहां पहुंचना चाहता है। शुभमन गिल ने कहा कि उनकी नई टीम पर जिम्बाब्वे में अच्छा खेलने का दबाव है। उन्होंने कहा कि, जब भी आप खेलते हैं, तो दबाव होता है, क्योंकि आपके ऊपर प्रत्येक प्रतियोगिता और मैच में प्रदर्शन करने का प्रेशर होता है।

भारतीय टीम में कई नए चेहरे हैं, जिनमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरैल, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन और हर्षित राणा (पहले दो मैचों के लिए) भी शामिल हैं। इस टीम के कोच नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण हैं। गिल ने कहा, इस बात को लेकर काफी उत्साह है कि कई युवा खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे। ये टीम विश्व कप की टीम से बिल्कुल अलग है। ये काफी युवा टीम है और हम खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव देना चाहते हैं।

Published on:
06 Jul 2024 07:32 am
Also Read
View All

अगली खबर