ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 140 रन बनाए, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मुकाबले को 28 गेंद शेष रहते जीत लिया।
India A vs Oman: भारत-ए टीम ने इमर्जिंग एशिया कप 2024 के अपने तीसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओमान को 6 विकेट से हराया। टूर्नामेंट में यह भारतीय टीम की लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले भारत-ए टीम ने पाकिस्तान और यूएई को शिकस्त दी थी। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट 140 रन बनाए, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मैच को 28 गेंद शेष रहते जीत लिया। भारत-ए ने 15.2 ओवर में 4 विकेट पर 146 रन बनाए।
आयुष बदोनी के तेज तर्रार अर्द्धशतक के अलावा तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा की आकर्षक बल्लेबाजी की। आयुष बदोनी ने 27 गेंद में 6 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाते हुए 51 रन की पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ मैच चुना गया। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 30 गेंद में 1 चौके और 2 छक्के संग 30 रन बनाए जबकि अभिषेक शर्मा ने 15 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के संग 34 रन बनाए।
ओमान की ओर से मोहम्मद नदीम ने 49 गेंद में 3 चौके संग शानदार 41 रन की पारी खेली। इसके अलावा वसीम अली ने 24 रन और हम्माद मिर्जा ने 28 रन की पारी खेली। भारत-ए कप्तान तिलक वर्मा ने आठ गेंदबाजों को आजमाया। अकीब खान, रसिख सलाम, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह और साई किशोर ने 1-1 विकेट चटकाए।