क्रिकेट

WCL 2025: भारतीय टीम ने सेमीफाइनल खेलने से किया मना, एशिया कप से भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से हटने की उम्मीद

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान की टीम टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी तो टीम इंडिया चौथे स्थान पर रही थी।

less than 1 minute read
Jul 30, 2025
India and Pakistan Champions Team (Photo Credit- WCL)

वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला निर्धारित था लेकिन अब भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ लीग स्टेज का मुकाबला भी नहीं खेला था। सिंदूर ऑपरेशन के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में टीम इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस का आमना सामना होने वाला था लेकिन खिलाड़ी के नाम वापस लेने के बाद वह मुकाबला रद्द कर दिया गया।

पाकिस्तान ने अपने बचे हुए 4 मैच जीतकर अंतिम 4 में जगह पक्की कर ली। भारतीय टीम ने सिर्फ एक मैच जीता और एक रद्द किया गया। इसके बावजूद वह बेहतर नेटरन रेट की बदौलत युवराज सिंह की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। हालांकि खबर आ रही है कि इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG 5th Test: आखिरी मुकाबले से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, बेन स्टोक्स हुए बाहर, जानें कौन करेगा कप्तानी

इंडिया चैंपियंस के इस कदम से पाकिस्तान चैंपियंस बिना खेले फाइनल में पहुंच जाएगी या आयोजक कोई और फैसला लेंगे, यह देखने वाली बात है लेकिन इस खबर ने भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के मुकाबल पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को होगा। अब देखना होगा कि क्या टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलती है या उस मैच को रद्द किया जाएगा।

एशिया कप से बाहर हो सकती है टीम इंडिया

दूसरा ऑप्शन ये भी है कि टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच छोड़ने के बाद अगर टीम इंडिया को सुपर 4 और फाइनल मैच तय हुआ तो फिर ड्रामा होगा। इन सब से बचने के लिए टीम इंडिया एशिया कप 2025 से ही बाहर हो सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर