भारत अपना पहला मुक़ाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगा, वहीं दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। इसके बाद 10 दिनों का गैप है और फिर 3 मार्च को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुक़ाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के पहले दो मुक़ाबले जीत भारत के पास न सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने का मौका है। वहीं वह एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपनी नाम कर सकता है।
India cricket team, Champions Trophy 2024: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। करीब 7 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का यह टूर्नामेंट वापसी कर रहा है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेली जा रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव के चलते टीम इंडिया इस इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जा रहा है। ऐसे में अब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है और भारत अपने सभी मुक़ाबले दुबई में खेलेगा।
भारत अपना पहला मुक़ाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगा, वहीं दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। इसके बाद 10 दिनों का गैप है और फिर 3 मार्च को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुक़ाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के पहले दो मुक़ाबले जीत भारत के पास न सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने का मौका है। वहीं वह एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपनी नाम कर सकता है।
चैम्पियंस ट्रॉफी में अब तक भारतीय टीम अबतक 18 मुक़ाबले जीत चुकी है। ऐसे में अगर टीम दो और मुक़ाबले जीतती है तो भारत 20 मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड और श्रीलंका हैं। दोनों ने 14-14 मुक़ाबले जीते हैं।
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे। इन टीमों को चार - चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में - भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं। जबकि ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड हैं। सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।