इस मैच की हार का भारत को ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। लेकिन कीवी टीम इस मैच को जीत सीरीज में 1-0 से आगे हो जाएगी। ऐसे में भारत को अगल दो मुक़ाबला हर हाल में जीतने होंगे।
India vs New Zealand, WTC Points Table 2023-25: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की हार लगभग तय है। भारत ने न्यूजीलैंड को मात्र 107 रनों का लक्ष्य दिया है। हालांकि बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से रुक -रुक कर बारिश हो रही है। ऐसे में अगर तेज बारिश आ जाए और आज का दिन धुल जाये तो यह मैच ड्रा भी हो सकता है।
ऐसे में तमाम लोगों के मन में यह सवाल जरूर होगा कि आखिर यह मैच बारिश से धुल गया यानी ड्रॉ हुआ या भारतीय टीम हार गई तो क्या भारत के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल की रेस मुश्किल हो जाएगी? वैसे तो भारत 11 मैचों में 8 मैच जीतकर 98 अंक और 74.24 के विनिंग प्रतिशत के साथ टॉप पर है। अगर वह यह मुक़ाबला हार भी जाता है तो उनका विनिंग प्रतिशत घटकर 68.06 हो जाएगा। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। जिसने 12 मैचों में 8 मैच जीते हैं, उनके 90 अंक और 62.50 का विनिंग प्रतिशत है।
ऐसे में इस मैच की हार का भारत को ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इसके बाद भी वह डबल्यूटीसी के टॉप पर बना रहेगा। लेकिन कीवी टीम इस मैच को जीत सीरीज में 1-0 से आगे हो जाएगी। ऐसे में भारत को अगले दो मुक़ाबले हर हाल में जीतने होंगे। क्योंकि अगर भारत यह सीरीज हार जाता है तो अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया से है और उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।