क्रिकेट

भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, गिल के साथ बलि का बकरा बना 150 से ऊपर के स्‍ट्राइक रेट से रन कूटने वाला खिलाड़ी

India T20 World Cup 2026 Squad: भारतीय सेलेक्‍टर्स ने लंबे मंथन के बाद T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल को उनके खराब प्रदर्शन के चलते बाहर किया गया है तो 150 से ऊपर के स्‍ट्राइक रेट से रन कूटने वाल जितेश शर्मा को बेवजह बाहर कर दिया है।

2 min read
Dec 20, 2025
टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा करते सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्‍टर अजित अगरकर। (फोटो सोर्स:@/BCCI)

India T20 World Cup 2026 Squad: बीसीसीआई (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने शनिवार दोपहर को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्‍यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। सेलेक्‍टर्स ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयस मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को भारतीय टीम में शामिल करके बड़ा तोहफा दिया है। वहीं, शुभमन गिल को लगातार खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर कर दिया है। उनके अलावा 150 से ऊपर के स्‍ट्राइक रेट से रन कूटने वाले जितेश शर्मा को भी टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है।

SMAT में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ईशान किशन को सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया में शामिल कर बड़ा इनाम दिया गया है। ईशान ने एसएमएटी के 10 मैचों की 10 पारियों में 57.44 के औसत और 197.33 के स्‍ट्राइक रेट से कुल 517 रन बनाए और अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका अदा की।

2023 में डेब्‍यू, लेकिन खेले सके सिर्फ 16 मैच

बता दें कि भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज जितेश शर्मा को आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के चलते टी20 टीम इंडिया में शामिल किया गया था। लंबे समय से वह दूसरे बतौर विकेटकीपर और फिनिशर बल्‍लेबाज भारतीय टीम के साथ सफर कर रहे है। उन्‍होंने भारत के लिए टी20 डेब्‍यू दिसंबर 2023 में नेपाल के खिलाफ किया था। लेकिन, अब तक 16 मैचों की 12 पारियों में 18 के औसत और 151.41 के स्‍ट्राइक रेट से 162 रन बना चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 35 रन है।

टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा और ईशान किशन।

Also Read
View All

अगली खबर