क्रिकेट

IND vs AUS: भारत ने पर्थ में किया हिसाब बराबर, ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली हार

कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर आगामी मुकाबलों के लिए अपने इरादे जता दिए हैं।

2 min read
Photo- ANI

India vs Australia, 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 3-0 से क्लीन स्वीप झेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बदले हुए अंदाज में नजर आई। कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान टीम को करारी शिकस्त देकर आगामी मुकाबलों के लिए अपने इरादे जता दिए हैं। भारत को यह जीत ऐसे समय में मिली है जब कई अनुभवी खिलाड़ी टीम से बाहर थे और वह आलोचकों के निशाने पर थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत ने जहां भारतीय खिलाड़ियों के मनोबल को ऊंचा किया है, वहीं टीम प्रबंधन ने भी राहत भरी सांस ली है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर रोक 46 रन की बढ़त बनाई थी। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरी पारी में 487/6 पर पारी घोषित कर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए कुल 534 रन का लक्ष्य दिया। हालाकि ट्रेविस हेड के अर्द्धशतकीय पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 238 रन बना सकी और उसे 295 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार हराया है। इस जीत के साथ भारत ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से जीत हार का हिसाब बराबर कर लिया है। इतना ही नहीं इस मैदान पर खेले गए पांच टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली हार है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज से टेस्ट मैच खेले थे और सभी में जीत हासिल की थी।

पर्थ में टेस्ट मैच परिणाम

ऑस्ट्रेलिया vs भारत -- ऑस्ट्रेलिया 146 रन से जीता - दिसंबर 2018
ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड- ऑस्ट्रेलिया 296 रन से जीता -दिसंबर 2019
ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज- ऑस्ट्रेलिया 164 रन से जीता- नवंबर-दिसंबर 2022
ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान- ऑस्ट्रेलिया 360 रन से जीता- दिसंबर 2023
ऑस्ट्रेलिया vs भारत- भारत 295 रन से जीता- नवंबर, 2024

Updated on:
05 Jul 2025 10:56 am
Published on:
25 Nov 2024 03:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर